21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार के अपराधी झारखंड को कर रहे हैं अशांत : रवींद्र

कोडरमा बाजार : सांसद रवींद्र कुमार राय ने अपने एक दिवसीय दौरे पर मंगलवार को कोडरमा पहुंचे. भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद ने मंगलवार को बिहार सरकार पर निशाना साधा. स्थानीय परिसदन में पत्रकारों से बातकरते हुए उन्होंने कहा कि बिहार की जमीन पर पैदा हुए अपराधी झारखंड को खास कर बिहार से […]

कोडरमा बाजार : सांसद रवींद्र कुमार राय ने अपने एक दिवसीय दौरे पर मंगलवार को कोडरमा पहुंचे. भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद ने मंगलवार को बिहार सरकार पर निशाना साधा. स्थानीय परिसदन में पत्रकारों से बातकरते हुए उन्होंने कहा कि बिहार की जमीन पर पैदा हुए अपराधी झारखंड को खास कर बिहार से सटे कोडरमा व गिरिडीह जिले को अशांत कर रहे हैं. बिहार से आकर अपराधी यहां हत्या व पैसा वसूल रहे हैं. कहा कि सीमावर्ती क्षेत्रों में नियमित गश्ती नहीं होने से वहां के अपराधियों का मन बढ़ा हुआ है. इसके लिए काफी हद तक बिहार सरकार जिम्मेवार है.
सांसद ने कहा, कोडरमा के सतगावां व गिरिडीह जिले के देवरी, तिसरी व गांवा में फिर से अपराधी व उग्रवादी पांव पसार रहे हैं. विगत 12 फरवरी को भेलवा घाटी में दोबारा नर संहार कर दो की हत्या बिहार से आये अपराधियों व उग्रवादियों ने की है. वर्षो तक शांत रहने वाले इन क्षेत्रों को दोबारा अशांत करने का प्रयास हो रहा है. कहा कि इस पर अंकुश नहीं लगाया गया, तो इसके परिणाम अच्छे नहीं होंगे. राय ने कहा कि मैंने झारखंड सरकार से इस मामले में बिहार सरकार से बात करने व शांति व्यवस्था बहाल करने में सहयोग करने को कहा है.
बिहार सरकार यदि इस पर रोक नहीं लगाती, है तो वे संसद में इस मामले को उठायेंगे. श्री राय ने तर्क दिया कि झारखंड में विकास के काम तेज होने के कारण बिहार के अपराधी यहां सक्रिय हो रहे हैं. उनके मंसूबे को किसी हाल में पूरा नहीं होने दिया जायेगा. होल्डिंग टैक्स में वृद्धि को लेकर मचे बवाल पर उन्होंने कहा कि राज्य सरकार लोगों की भ्रांतियों को दूर करें. आपस में बैठ कर जितनी जल्दी हो, समस्या का समाधान करें. उन्होंने कहा कि मोमेंटम झारखंड से राज्य की जनता को काफी लाभ होगा.
इन्वेस्टरों के आने से राज्य में आर्थिक समृद्धि के क्षेत्र में विकास होगा व रोजगार के अवसर बढ़ेंगे. उन्होंने बताया कि उन्होंने सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत डोमचांच प्रखंड के जंगली व उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र ढाब पंचायत का चयन किया है. यहां सबसे पहले नौजवानों की टीम बना कर योजनाबद्ध तरीके से सरकारी योजनाओं को लागू किया जायेगा. मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष बीरेंद्र सिंह, वरीय नेता रमेश सिंह, बीस सूत्री उपाध्यक्ष प्रकाश राम, सांसद प्रतिनिधि रामचंद्र सिंह, नगर अध्यक्ष गोपाल कुमार गुतुल, रवि मोदी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें