27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वाटर कनेक्शन लेने में बह रहा पसीना

पानी कनेक्शन के लिए नक्शा बनाने के नाम पर अलग से लिया जा रहा पैसा, नहीं दी जा रही रसीद सिर्फ आठ प्लंबरों को नगर पर्षद ने मनमाने तरीके से बनाया रजिस्टर्ड, उठ रहे हैं सवाल कोडरमा : नगर पर्षद झुमरीतिलैया क्षेत्र में पानी का कनेक्शन लेने के लिए लोगों को पसीना बहाना पड़ रहा […]

पानी कनेक्शन के लिए नक्शा बनाने के नाम पर अलग से लिया जा रहा पैसा, नहीं दी जा रही रसीद
सिर्फ आठ प्लंबरों को नगर पर्षद ने मनमाने तरीके से बनाया रजिस्टर्ड, उठ रहे हैं सवाल
कोडरमा : नगर पर्षद झुमरीतिलैया क्षेत्र में पानी का कनेक्शन लेने के लिए लोगों को पसीना बहाना पड़ रहा है. कनेक्शन के लिए लोग कार्यालय का चक्कर लगाने को मजबूर हैं ही, उन्हें अलग से पैसे भी देने पड़ रहे है. इस तरह की शिकायतेें कई स्तर से सामने आ रही है.
नगर पर्षद में गलत तरीके से शहर के कुछ प्लंबरों को रजिस्टर्ड बता कर उनके द्वारा पैसा की वसूली करायी जा रही है. पैसा लोगों से लेकर कोई रसीद भी नहीं दी जी रही है. जानकारी के अनुसार नगर पर्षद ने शहर के आठ प्लंबरों को अपने यहां रजिस्टर्ड कराया है. यह किस नियम से किया गया, इसका जवाब पदाधिकारियों के पास नहीं है. नियम के अनुसार शहर में काम करने के लिए इच्छुक प्लंबरों के रजिस्ट्रेशन के लिए ओपन सुविधा उपलब्ध होनी चाहिए, लेकिन पैसे के खेल में सिर्फ कुछ प्लंबरों को रजिस्टर्ड दिखाने की बात कही जा रही है.
पानी कनेक्शन के लिए निर्धारित है चार हजार की राशि: लोगों के अनुसार पानी के कनेक्शन के लिए बतौर कनेक्शन चार्ज चार हजार रुपये लिए जा रहे हैं. इसकी तो रसीद दी जा रही है, पर जैसे ही पानी के कनेक्शन के लिए आवेदन दिया जाता है, तो मकान में पानी का कनेक्शन किधर से आयेगा, इसे दिखाने के लिए नक्शा पास कराने को कहा जाता है.
ये काम कुछ प्लंबरों का है. प्लंबर द्वारा मकान में पानी किधर से जायेगा, इसका नक्शा बनाया जाता है. इसके एवज में किसी से 500, तो किसी से 300 रुपये लिए जा रहे हैं. पैसे लेने के बावजूद इसकी कोई रसीद नहीं दी जाती. इसके बाद रोड कटिंग के नाम पर पैसा अलग से लिया जाता है. रोड कटिंग रहने पर पीसीसी में 50 रुपये प्रति स्क्वायर फीट, पिचिंग रोड पर बीस रुपये प्रति स्क्वायर फीट व कच्ची सड़क पर 10 रुपये प्रति स्क्वायर फीट की राशि ली जाती है.
इन प्लंबरों को बताया रजिस्टर्ड: नगर पर्षद ने शहर के गौतम कुमार दास, राजू कुमार सिंह, जगरनाथ महतो, बालेश्वर यादव, राम कुमार यादव, विनोद यादव, हरेंद्र शर्मा, रामरतन प्रसाद को रजिस्टर्ड बनाया है. इन प्लंबरों को किस नियम से रजिस्टर्ड बनाया गया है, इसकी पूरी जानकारी पदाधिकारियों के पास भी नहीं है.
पानी का निर्धारित शुल्क: नगर पर्षद की ओर से पानी कनेक्शन लेने के बाद इसके उपयोग पर चार्ज लिया जाता है. एक हजार स्क्वायर फीट में बने मकान से 135 रुपये प्रतिमाह, दो हजार स्क्वायर फीट तक मकान रहने पर 225 रुपये प्रतिमाह, तीन हजार स्क्वायर फीट के मकान पर 360 रुपये प्रतिमाह, चार हजार स्क्वायर फीट से ऊपर के मकान पर 540 रुपये प्रतिमाह चार्ज लिया जाता है. पानी कनेक्शन के लिए मकान का होल्डिंग नंबर, जमीन का कागजात के साथ ही होल्डिंग टैक्स रसीद अप डू डेट रहना जरूरी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें