Advertisement
एनसीइआरटी की किताबें चलायें
कुल सीट का 25 प्रतिशत सीट पर बीपीएलधारी बच्चों का नामांकन लेना सुनिश्चित करें कोडरमा बाजार : जिला शिक्षा पदाधिकारी पीपी झा की अध्यक्षता में शुक्रवार को जिले के सीबीएसइ से मान्यता प्राप्त स्कूलों के संचालकों व प्रतिनिधियों के साथ बैठक हुई. बैठक में डीइओ ने सभी को सीबीएसइ के नियम को पालन करने का […]
कुल सीट का 25 प्रतिशत सीट पर बीपीएलधारी बच्चों का नामांकन लेना सुनिश्चित करें
कोडरमा बाजार : जिला शिक्षा पदाधिकारी पीपी झा की अध्यक्षता में शुक्रवार को जिले के सीबीएसइ से मान्यता प्राप्त स्कूलों के संचालकों व प्रतिनिधियों के साथ बैठक हुई. बैठक में डीइओ ने सभी को सीबीएसइ के नियम को पालन करने का निर्देश देते हुए कहा कि स्कूलों में नामांकन के दौरान डेवलपमेंट चार्ज समेत किसी भी प्रकार के अन्य शुल्क नहीं लिया जाये.
साथ ही शिक्षा के अधिकार अधिनियम के तहत प्रवेश कक्षा को कुल सीट का 25 प्रतिशत सीट पर बीपीएलधारी बच्चों का नामांकन लेना सुनिश्चित करें. आगामी सत्र से प्राइवेट पब्लिकेशन की किताबों की जगह जहां तक संभव हो सके एनसीइआरटी की किताबें लागू की जाये.
अभिभावकों को किसी खास दुकान से किताब खरीदने का दबाव न दें. डीइओ ने कहा कि स्कूलों में भी किताब बिक्री पर रोक रहेगी. स्कूलों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं का आधार के साथ बैंक खाता खुलवाने, 15 वर्ष से अधिक पुराने वाहनों का परिचालन नहीं करने, बसों व अन्य वाहनों में फर्स्ट एड बॉक्स रखने, स्कूली बच्चों को घर से लाने और पहुंचाने के दौरान वाहनों में हर हाल में एक पुरुष और एक महिला शिक्षक को स्कूल बसों में रखने, वाहन का परिचालन एक्ट के अनुरूप करने आदि का निर्देश दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement