Advertisement
बच्चे दे रहे है संदेश, खुले में न करें शौच
कोडरमा : शौचालय निर्माण और उसके उपयोग करने के लिए चल रहा रोको-टोको अभियान जारी है. इसका सकारात्मक असर अब दिख रहा है. अभियान से स्कूली बच्चे व महिलाएं भी जुड़ रही हैं. पांडेयडीह में खुले में लोगों को शौच जाने से रोकने के लिए बना महिला व बाल समूह बाहर शौच जाने वालों को […]
कोडरमा : शौचालय निर्माण और उसके उपयोग करने के लिए चल रहा रोको-टोको अभियान जारी है. इसका सकारात्मक असर अब दिख रहा है. अभियान से स्कूली बच्चे व महिलाएं भी जुड़ रही हैं.
पांडेयडीह में खुले में लोगों को शौच जाने से रोकने के लिए बना महिला व बाल समूह बाहर शौच जाने वालों को रोकने में काफी हद तक सफल हो रहा है. सकारात्मक पहल का असर मंगलवार की सुबह दिखा. रोको-टोको अभियान के दौरान बाहर शौच जाने वालों की संख्या पहले की तुलना में आधी से भी कम दिखी. लोग अब बाहर शौच जाने से कतरा रहे हैं.
गांव में सुबह साढ़े छह बजे ही महिला व बाल समूह के सदस्य वैसे स्थलों पर पहुंच जाते हैं, जो खुले में शौच के लिए संभावित स्थल हैं. फिर एक-एक कर लोगों को खुले में शौच से होने वाली हानि और लाभ के बारे में दल के सदस्य बताते हैं. पांडेयडीह समेत कई पंचायतों में महिला व बाल समूह का गठन खुले में शौच से रोकने के लिए किया गया है. उपायुक्त संजीव कुमार बेसरा व सदस्य सचिव विनोद कुमार की पहल पर रोको-टोको अभियान का संचालन किया जा रहा है. इसमें जिला परामर्शी राजदेव पांडेय के साथ स्वच्छ भारत मिशन के अन्य सदस्य व जीएसएफ के जिला समन्वयक देवेंद्र मिश्र व सुनील कुमार व अन्य सदस्य भाग ले रहे हैं. जिला स्तर का यह दल सुबह बाहर शौच जाने वालों को रोकता है और शौचालय का उपयोग करने की सलाह देता है.
सदस्य अपने अभिभावकों को भी कर रहे जागरूक: महिला व बाल समूह के सदस्य अपने अभिभावकों को भी खुले में शौच नहीं जाने को लेकर जागरूक कर रहे हैं. महिला समूह की फुलमतिया देवी के अनुसार महिलाओं ने जब से रोको-टोको अभियान शुरू किया है, लोग बाहर शौच जाने से बच रहे हैं. खासतौर पर महिलाओं में इसका सीधा असर हुआ है.
दल में शामिल जल सहिया सोनी देवी के अनुसार अब बाहर शौच जाने वाली महिलाएं अपने आप को अपमानित महसूस कर रही हैं. उम्मीद है कि अगले कुछ दिनों में हमलोग पूरी तरह से लोगों को बाहर शौच जाने से रोक देंगे. बाल समूह में इस पंचायत के स्कूल के 40 से अधिक बच्चों को सदस्य बनाया गया है. लड़कों के अलावा लड़कियां इस अभियान में बढ़-चढ़ कर शामिल हो रही हैं.
आठवीं की छात्रा अंजली कुमारी अपनी सहेलियों के साथ रोजाना इस अभियान में निकलती हैं. अंजली के अनुसार अब तक उन्होंने दो दर्जन से भी अधिक लोगों को खुले में शौच से रोक चुकी हैं और रोजाना उनका कार्यक्रम सुबह-शाम जारी है. इस विद्यालय की नवेली, खुशबू कुमारी, सरफराज खान, साहिस प्रवीन, रेणु कुमारी, आरती कुमारी, रूपेश कुमार, प्रीति कुमारी, पार्वती कुमरी, लक्ष्मी कुमारी, प्रकाश कुमार, नौशाद अंसारी, सादिक अंसारी, विशाल कुमार, लक्ष्मण यादव, शंकर यादव, सुधीर मोदी, मुकेश यादव व मनीषा कुमारी के साथ अन्य बच्चे जो इस दल में शामिल हैं. उम्मीद है कि जल्द ही उनका पंचायत ओडीएफ होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement