Advertisement
चयनित बच्चों को कैंप लगा कर किया जायेगा तैयार
पहले दिन विभिन्न स्कूलों से 500 बच्चे हुए शामिल कोडरमा बाजार : झारखंड सरकार व सीसीएल के संयुक्त तत्वावधान में झारखंड स्टेट स्पोर्ट्स प्रमोशन सोसाइटी (जेएसएसपीएस) द्वारा जमीनी स्तर पर वर्ग तीन व चार के बच्चों में छिपी हुई खेल प्रतिभा को तलाश व उन्हें ओलिंपिक के लिए मानसिक व शारीरिक रूप से तैयार करने […]
पहले दिन विभिन्न स्कूलों से 500 बच्चे हुए शामिल
कोडरमा बाजार : झारखंड सरकार व सीसीएल के संयुक्त तत्वावधान में झारखंड स्टेट स्पोर्ट्स प्रमोशन सोसाइटी (जेएसएसपीएस) द्वारा जमीनी स्तर पर वर्ग तीन व चार के बच्चों में छिपी हुई खेल प्रतिभा को तलाश व उन्हें ओलिंपिक के लिए मानसिक व शारीरिक रूप से तैयार करने के लिए स्थानीय बागीटांड़ स्टेडियम में दो दिवसीय जिलास्तरीय स्पोर्ट्स टेस्ट शुरू हुआ. इसका उदघाटन उपायुक्त संजीव कुमार बेसरा ने किया. मौके पर डीसी ने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि टेस्ट में चयनित 50 बच्चों को आगे की प्रतिस्पर्धा के लिए तैयारी करायी जायेगी.
इसके लिए जिला स्तर पर कैंप का आयोजन किया जायेगा, ताकि कोडरमा के बच्चे आगे की प्रतियोगिता के लिए हर दृष्टिकोण से बेहतर कर सके. उन्होंने कहा कि यदि यहां के नौनिहाल ओलिंपिक में शामिल होकर बेहतर प्रदर्शन करेंगे, तो यह कोडरमा समेत पूरे राज्य के लिए गौरव की बात होगी. बेसरा ने बच्चों को टेस्ट में अपनी प्रतिभा साबित करने को कहा. झारखंड सरकार व सीसीएल कंपनी के तत्वावधान में राज्य के सभी जिलों में इस तरह का आयोजन कर प्रत्येक जिले से 50-50 छात्र छात्राओं का चयन किया जाना है.
इसके बाद राज्य स्तर पर पुनः स्पोर्ट्स टेस्ट आयोजन कर 100 छात्र छात्राओं का चयन अंतिम रूप से कर उन्हें रांची स्थित मेगा स्पोर्ट्स खेलगांव में रख कर न केवल आधुनिक शिक्षा दी जायेगी, बल्कि विश्वस्तरीय कोचों के माध्यम से उन्हें ओलिंपिक प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार किया जायेगा. प्रभात खबर ने इससे संबंधित खबर गत दिन प्रमुखता से प्रकाशित की थी. मौके पर एडीपीओ देवेश कुमार सिन्हा, एपीओ उज्जवल मिश्रा, संजय कुमार सिन्हा, अशोक कुमार वर्णवाल, सीसीएल कंपनी के प्रतिनिधि समेत विभिन्न स्कूलों के बच्चे और शिक्षक मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement