झुमरीतिलैया : धनबाद-गया रेलखंड के हिरोडीह स्टेशन के समीप पहाड़पुर गांव के निकट सोमवार को एक गैंगमैन की मौत ट्रेन की चपेट में आने से हो गयी.
कोडरमा जीआरपी प्रभारी किशुन प्रसाद ने बताया कि पहाड़पुर के समीप रेलवे में कार्यरत गैंगमैन 32 वर्षीय सुनील कुमार (पिता- फुलेश्वर पंडित), ग्राम- गरतीनगर, जिला- खगड़िया ( बिहार) की मौत 12312 डाउन कालका दिल्ली-हावड़ा एक्सप्रेस की चपेट में आने से हो गयी. घटना में उसके दोनों पैर कट गये थे. इलाज के दौरान कोडरमा के एक नर्सिग होम में उसकी मौत हो गयी. जीआरपी ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.