27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पोलियो मुक्त समाज के लिए पिलायें खुराक

कोडरमा बाजार : तीन दिवसीय पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत सदर अस्पताल परिसर में समारोह आयोजित कर किया गया. इसका उदघाटन जिप अध्यक्ष शालिनी गुप्ता ने किया. मौके पर जिप अध्यक्ष ने बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाते हुए कहा कि पोलियो मुक्त समाज व देश बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग के इस अभियान में […]

कोडरमा बाजार : तीन दिवसीय पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत सदर अस्पताल परिसर में समारोह आयोजित कर किया गया. इसका उदघाटन जिप अध्यक्ष शालिनी गुप्ता ने किया. मौके पर जिप अध्यक्ष ने बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाते हुए कहा कि पोलियो मुक्त समाज व देश बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग के इस अभियान में हम सभी को बढ़-चढ़ कर शामिल होना चाहिए.
अभियान के दौरान एक भी बच्चा खुराक से वंचित न रह पायें. कहा कि विभाग के अधिकारी और कर्मी यह सुनिश्चित करें कि तीन दिवसीय अभियान के दौरान शत प्रतिशत बच्चे पोलियो की खुराक जरूर लें. सिविल सर्जन डॉ बीपी चौरसिया ने कहा कि अभियान के 0-5 वर्ष के एक लाख, 51 हजार, 789 बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने का लक्ष्य निर्धारित हैं.
इसमें कोडरमा ग्रामीण के 44808, झुमरी तिलैया शहरी क्षेत्र 20727, नगर पंचायत के 5047, जयनगर प्रखंड के 25542, सैनिक स्कूल तिलैया डैम क्षेत्र के 7379, मरकच्चो प्रखंड के 30,985 और सतगावां प्रखंड के 17,301 बच्चे शामिल हैं. सीएस ने कहा कि अभियान के दौरान एक भी बच्चा पोलियो की खुराक से वंचित न रहें. इसके लिए जिले में 902 बूथ बनाये गये है. इन बूथों पर 1858 वैक्सीनेटर और 713 सहिया वैक्सीनेटर के सहयोग से बच्चों को अभियान के पहले दिन पोलियो की दवा पिलायी गयी.
इसके मॉनिटरिंग के लिए 101 सुपरवाइजर, 14 ट्रांजिट टीम, 10 मोबाइल टीम, 51 सब डिपो बनाये गये हैं. सीएस ने कहा कि अभियान के दूसरे व तीसरे दिन घर-घर जाकर बच्चों को पोलियो की खुराक दी जायेगी. मौके पर एसीएमओ डॉ बिनोद कुमार, डॉ आरजेपी सिंह, डॉ आशीष कुमार, डॉ एबी प्रसाद, डॉ आर कुमार, डॉ प्रवीण कुमार, डीपीएम समरेश सिंह, बालमुकुंद यादव रूपलाल गोप मौजूद थे.
झुमरीतिलैया : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोडरमा में रविवार को पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत प्रमुख अनिता कुमारी ने 0-5 वर्ष के बच्चों को पोलियों की दवा पिला कर की. मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ रंजीत कुमार के अलावा आंगनबाड़ी के सेविका, सहिया व एएनएम मौजूद थी. अभियान के पहले दिन 180 से 200 बच्चों को पोलियो की दवा पिलायी गयी.
सतगावां: प्लस पोलियो अभियान की शुरुआत प्रमुख करीना देवी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रविवार को बच्चे को पोलियो की दवा पिला कर की. मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ चंद्रमोहन प्रसाद ने कहा कि पूरे प्रखंड में 17 हजार 301 बच्चों को पोलियो की खुराक दी जानी है. इसके लिए 125 केंद्रों पर पोलियो की दवा दी गयी है.
अभियान के लिए 16 पर्यवेक्षक नियुक्त किये गये हैं. बताया कि उप स्वास्थ्य केंद्र समलडीह में बहुदेशीय कार्यकर्त्ता अनिल कुमार पासवान तथा जोगीडीह उप स्वास्थ्य केंद्र में शैलेंद्र कुमार यादव कई दिनों से अपनी ड्यूटी से अनुपस्थित हैं. मौके पर जिप सदस्य भुनेश्वर राम, सांसद प्रतिनिधि बालमुकुंद सिंह, विधायक प्रतिनिधि अनिल यादव, डॉ हेमंत चंद्रा, डॉ पंकज कर्मकार, डॉ टिकेश्वर नाथ, सुधीर सिंह समेत कई कर्मी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें