28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोडरमा: एक बार फिर भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब जब्त

कोडरमा : कोडरमा जिले से आज एक बार फिर भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब बरामद होने की खबर है. प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार को पुलिस ने आजसू नेता संजय यादव के एक और ठिकाने पर छापेमारी की और करीब 2000 पेटी शराब जब्त किया.छापेमारी के बाद डीसी संजीव कुमार बेसरा और एसपी एस […]

कोडरमा : कोडरमा जिले से आज एक बार फिर भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब बरामद होने की खबर है. प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार को पुलिस ने आजसू नेता संजय यादव के एक और ठिकाने पर छापेमारी की और करीब 2000 पेटी शराब जब्त किया.छापेमारी के बाद डीसी संजीव कुमार बेसरा और एसपी एस के झा मौके पर पहुंचे.

आपको बता दें कि अवैध शराब की तस्करी बिहार के विभिन्न इलाकों में की जा रही थी. बीते दिन पटना एस टीएफ व नवादा पुलिस ने तिलैया में आजसू नेता संजय यादव के अलग अलग ठिकानो पर छापा मार कर 1409 पेटी शराब बरामद किया था. मामले में कोडरमा पुलिस की किरकिरी हुई थी. बाद में तिलैया थाना में एक मामला 12/17 दर्ज किया गया था.

मामले में आजसू नेता संजय यादव, मनोज यादव, मनोज चिकना, राजेश यादव सहित 13 लोगों पर प्राथिमिकी दर्ज की गई थी. खबर है कि पुलिस ने नए एस पी एसके झा के आने के बाद लगातार दबिस बढ़ी है. बुधवार को ही तिलैया थाना प्रभारी महेंद्र सिंह ने दो आरोपियों संदीप भदानी, मनोज चिकना को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि इनसे हुई पूछताछ व निशानदेही पर ये शराब बरामद हुई है. पूरी कार्रवाही में तिलैया थाना प्रभारी शामिल थे.

इससे पहले बुधवार को शराब के धंधे में लिफ्त आरोपी संदीप भदानी, मनोज चिकना को तिलैया पुलिस ने नाटकीय तरीके से गिरफ्तार किया. बताया जाता है की गिरफ्तार संदीप भदानी और मनोज चिकना से खुद नए एसपी सुरेंद्र कुमार झा व अन्य वरीय पुलिस पदाधिकारी पूछताछ कर रहे थे. पूछताछ के बाद थाना प्रभारी महेंद्र सिंह इन दोनों को साथ लेकर कई जगह देर रात छापे मारी की. खबर है कि इससे पहले गिरफ्तार गुड्डू बहादुर और इन दोनों ने पूछताछ में अपने आकाओं का नाम ले लिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें