Advertisement
बैंकों, दुकानों और पेट्रोल पंपों में लगायें सीसीटीवी : एसपी
कोडरमा बाजार : जिले के पेट्रोल पंपों, बैंकों व आभूषण दुकानों में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद करने को लेकर मंगलवार को एसपी एसके झा की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में विभिन्न बैंकों के शाखा प्रबंधक, पेट्रोल पंप संचालक व आभूषण व्यवसायी मौजूद थे. एसपी ने सभी बैंकों, पेट्रोल पंपों व आभूषण दुकानों में उपलब्ध सुरक्षा […]
कोडरमा बाजार : जिले के पेट्रोल पंपों, बैंकों व आभूषण दुकानों में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद करने को लेकर मंगलवार को एसपी एसके झा की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में विभिन्न बैंकों के शाखा प्रबंधक, पेट्रोल पंप संचालक व आभूषण व्यवसायी मौजूद थे. एसपी ने सभी बैंकों, पेट्रोल पंपों व आभूषण दुकानों में उपलब्ध सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी लेते हुए कई जरूरी कदम उठाने का निर्देश दिया. उन्होंने वैसे बैंकों व एटीएम को शाम के बाद बंद रखने को कहा, जहां सुरक्षा व्यवस्था की कमी हो.
इसके अलावा सभी बैंकों, पेट्रोल पंपों व आभूषण दुकानों में सीसीटीवी कैमरा और सायरन लगाने का निर्देश दिया. सुरक्षा के नये तकनीक की जानकारी देते हुए अपने-अपने प्रतिष्ठानों में नये यंत्र को लगाने संबंधित क्षेत्र के थाना प्रभारी का नंबर रखने व अपना मोबाइल नंबर थाना में उपलब्ध कराने को कहा. उन्होंने सभी थानेदारों को नियमित रूप से पुलिस गश्ती करने, बैंकों द्वारा भेजे जाने वाले वारंट पर प्राथमिकता के आधार पर कार्रवाई करने, बैंकों, पेट्रोल पंपों और आभूषण दुकानों के आसपास विशेष निगरानी रखने, देर रात तक गश्ती करने का निर्देश दिया गया. बैंकों की सुरक्षा में लगे होमगार्ड जवानों को बिना अनुमति के नहीं हटाने की बात कही. एसपी ने बैठक के दौरान “होम एंड फायर सिक्योरिटी सर्विलांस सिस्टम” के विषय में बताते बताया.
उन्होंने सभी बैंक मैनेजरों, पेट्रोल पंप संचालकों व आभूषण व्यावसायियों को शीघ्र इस उपकरण को अपने व्यवसायिक परिसरों में लगाने का निर्देश दिया है, जिसमें एक पुलिस नियंत्रण कक्ष का नंबर व बाकी अपने नंबर फीड करने का निर्देश दिया.
ताकि घटना की तत्काल सूचना पुलिस नियंत्रण कक्ष को मिल सके. इससे अपराध को रोकने के लिए तत्काल कार्रवाई की जा सकेगी. मौके पर एसडीपीओ चंदेश्वर प्रसाद, थाना प्रभारी आनंद मोहन सिंह, एलडीएम सुधीर शर्मा, राजकुमार यादव समेत विभिन्न बैंकों के शाखा प्रबंधक/प्रतिनिधि, पेट्रोल पंप संचालक, आभूषण व्यवसायी सभी थाना के थाना प्रभारी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement