13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोडरमा के नये एसपी ने संभाला पदभार

जिले के 19वें एसपी बने सुरेंद्र कुमार झा, कहा सुरक्षा व शांति हम सभी की जिम्मेवारी, पुलिस-पब्लिक के बीच बनेगा बेहतर संबंध कोडरमा बाजार : जिले के 19वें पुलिस अधीक्षक के रूप में सोमवार को सुरेंद्र कुमार झा ने अपना पदभार ग्रहण किया. झा वर्ष 2010 बैच के आइपीएस अफसर हैं. इससे पूर्व वे झारखंड […]

जिले के 19वें एसपी बने सुरेंद्र कुमार झा, कहा सुरक्षा व शांति हम सभी की जिम्मेवारी, पुलिस-पब्लिक के बीच बनेगा बेहतर संबंध
कोडरमा बाजार : जिले के 19वें पुलिस अधीक्षक के रूप में सोमवार को सुरेंद्र कुमार झा ने अपना पदभार ग्रहण किया. झा वर्ष 2010 बैच के आइपीएस अफसर हैं. इससे पूर्व वे झारखंड जगुआर में पदस्थापित थे. हाल ही में कोडरमा के एसपी जी क्रांति कुमार का तबादला विशेष शाखा में होने के बाद एसके झा को कोडरमा का नया एसपी नियुक्त किया गया है. सोमवार को पदभार ग्रहण करने पहुंचे एसके झा को पुलिस अधीक्षक कार्यालय के बाहर गार्ड आॅफ ऑनर दिया गया.
कार्यालय में पदभार ग्रहण करने के बाद पत्रकारों से बातचीत में एसपी ने कहा कि सुरक्षा व शांति बनाए रखना सिर्फ पुलिस की जिम्मेवारी नहीं है, बल्कि यह हम सभी लोगों की जिम्मेवारी है. इसमें जनता का महत्वपूर्ण योगदान होता है. उन्होंने कहा कि बेहतर समाज का निर्माण हो, समाज के सभी लोग एकरूपता में रहें यही सोच होना चाहिए. पुलिस जनता की सेवा के लिए है. पुलिस पब्लिक के बीच अंतर नहीं हो. एसपी ने आश्वास्त किया कि पुलिस-पब्लिक के बीच बेहतर संबंध स्थापित होगा. संगठित अपराध को रोकने के लिए सभी कदम उठाये जायेंगे. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि अवैध शराब के धंधे की जानकारी अखबारों से ही मिली है. इसमें जांच चल रही है, जो भी दोषी होंगे उन पर कार्रवाई होगी. कहा कि आमलोग अगर कोई सूचना देना चाहते हैं या कोई बड़ी परेशानी है तो उनके मोबाइल नंबर 9431706350 पर सीधा संपर्क किया जा सकता है.
एसके झा दो साल की ट्रेनिंग के बाद वे एएसपी चक्रधरपुर रहे व बाद में रांची ग्रामीण में रहने के बाद चतरा के एसपी बनाये गये. चतरा के बाद उनका तबादला बतौर एसएसपी धनबाद हुआ था. झा ने नक्सल इलाकों व नक्सल विरोधी अभियान में अपनी अहम भूमिका निभायी है. वे करीब 100 से अधिक नक्सल विरोधी अभियान में शामिल रहे हैं. मोस्ट वांटेड नक्सली विशाल जी को पकड़ने पर उन्हें वर्ष 2015 में पुलिस गैलेंट्री अवार्ड मिल चुका है. मौके पर एसडीपीओ चंदेश्वर प्रसाद, डीएसपी कर्मपाल उरांव, कोडरमा थाना प्रभारी आनंद मोहन सिंह, तिलैया थाना प्रभारी महेंद्र प्रसाद सिंह, इंस्पेक्टर राज वल्लभ पासवान व अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें