Advertisement
भाजपा का होल्डिंग टैक्स निर्धारण प्रक्रिया का विरोध
नगर पर्षद में पिछले दो साल में योजनाओं में लूट मची है. इसकी जांच राज्य सरकार से कराने की मांग की जायेगी. फार्म के नाम पर कुछ लोग होल्डिंग का टिकट ठोंकने के नाम पर 50 से 290 रुपये लेने का काम किया जा रहा है. इसका विरोध किया जायेगा. सरकार का था निर्देश, जो […]
नगर पर्षद में पिछले दो साल में योजनाओं में लूट मची है. इसकी जांच राज्य सरकार से कराने की मांग की जायेगी.
फार्म के नाम पर कुछ लोग होल्डिंग का टिकट ठोंकने के नाम पर 50 से 290 रुपये लेने का काम किया जा रहा है. इसका विरोध किया जायेगा.
सरकार का था निर्देश, जो बने बाधक, उस पर करें एफआइआर.
भाजपा नेताओं ने बैठक में कहा, नहीं जमा करें होल्डिंग टैक्स बढ़ाने का फार्म
कोडरमा : नगर विकास विभाग के निर्देश के बाद शहरी निकायों में नये सिरे से चल रहे होल्डिंग टैक्स के निर्धारण की प्रक्रिया के विरोध में सत्ताधारी दल भाजपा भी उतर गयी है. होल्डिंग टैक्स के मुद्दे पर मंगलवार को नगर मंडल भाजपा की बैठक नगर अध्यक्ष देव नारायण मोदी की अध्यक्षता में हुई. बैठक में मुख्य रूप से होल्डिंग टैक्स निर्धारण की नयी प्रक्रिया और बढ़ाये जा रहे होल्डिंग टैक्स का सीधे विरोध जताया गया. यहीं नहीं लोगों से अपील करने का फैसला हुआ कि वे भी होल्डिंग टैक्स को जमा करने से संबंधित नया फार्म को भर कर जमा नहीं करें.
पुराना सीडी बालिका उवि के प्रांगण में आयोजित बैठक में मुख्य रूप से सांसद प्रतिनिधि रामचंद्र सिंह, रमेश सिंह उपस्थित थे.
बैठक में नेताओं ने कहा कि नगर पर्षद की एजेंसी द्वारा नये होल्डिंग टैक्स के लिए लोगों को फार्म भरने के लिए दिया जा रहा है. साथ ही यह धमकी दी जा रही है फार्म भर कर नगर पर्षद में जमा कर दें, नहीं तो ऐसे लोगों पर केस दर्ज होगा. इसका पार्टी विरोध करती है. नेताओं ने कहा कि एजेंसी जनता को बरगलाने व धमकाने का काम नहीं करें, नहीं तो पार्टी को विवश होकर यह काम रोकना पड़ेगा. बैठक में सभी वार्डों में पार्टी सदस्यों को जिम्मेवारी सौंपते हुए कहा गया कि वे लोगों को इसके लिए जागरूक करें
कि वे एजेंसी के झांसे में न आयें और न
ही फार्म जमा करायें. इसके लिए सभी वार्डों में दो दिन के अंदर बैठक कर इस निर्णय से अवगत कराने की अपील की गयी.इसके लिए वार्ड नंबर एक में लीना देवी, वसीम खान, राजेंद्र मोदी, वार्ड दो व तीन के लिए जगदीश सिंह, संजीत शर्मा, वार्ड चार, पांच, छह के लिए रामेश्वर मोदी, नरेश सिंह, महेश राम, वीरेंद्र राम, वार्ड सात, आठ, नौ व 10 के लिए किशोर पंडित, किशुन यादव, चंद्रशेखर जोशी, राजकिशोर प्रसाद, अजय मिश्रा, वार्ड 11 व 12 के लिए दिनेश्वर प्रसाद, भोला चौधरी, निरंजन यादव, वार्ड 13, 14 व 15 के लिए अजय महतो, प्रकाश राम, संतोष केसरी, विकास जैन, शिव शंकर विश्वकर्मा, वार्ड नंबर 16,17 व 18 के लिए अनिल सिंह, उदय प्रताप सिंह, अरविंद सिंह, अमरेंद्र कुमार, वार्ड 22, 23 व 24 के लिए वासुदेव शर्मा, अजीत कुमार, मुकेश शर्मा, वार्ड 25 व 26 के लिए डाॅ आरके दीपक, दिलीप गुप्ता, विनोद, शिवशंकर सिन्हा, निरंजन कसेरा, वार्ड नंबर 27 व 28 के लिए देव नारायण मोदी, विजय राम, अनिरुद्ध, ईश्वर दयाल, रत्न लाल चौधरी को प्रभारी बनाया गया. मौके पर विनोद सिन्हा, वासुदेव शर्मा, चंद्रशेखर जोशी, त्रिवेणी पांडेय, अनिल सिंह, उदय सिंह, विनोद विवेक, दिलीप गुप्ता, निरंजन कसेरा, ललन सिन्हा, अजय झा, किशुन यादव, किशोर पंडित, अजय मिश्रा, राजकिशोर प्रसाद, विशाल भदानी, राजू भदानी, विकास जैन, लीना देवी, वसीम खान, राजेंद्र मोदी, ईश्वर दयाल, डॉ आरके दीपक, रत्न लाल चौधरी, सुनील बड़गवे, जयप्रकाश वर्णवाल, अजीत कुमार, बद्री लाल वर्णवाल, रामेश्वर मोदी मौजूद थे.
चर्चा का विषय बना विरोध
भाजपा की बैठक में अपनी ही पार्टी के शासन में नगर पर्षद क्षेत्र में लागू किये जा रहे नये होल्डिंग टैक्स को लेकर जताया गया विरोध चर्चा का विषय बना हुआ है. आश्चर्यजनक है कि कुछ दिन पूर्व राज्य सरकार ने ही बयान जारी किया था कि शहरी निकाय क्षेत्र में होल्डिंग टैक्स के निर्धारण व वसूली में जो बाधक बनें, उस पर एफआइआर किया जाये. अब जब भाजपा ही इसके विरोध में कोडरमा में उतर गयी है, तो आगे की स्थिति दिलचस्प होगी. वैसे स्थानीय नेताओं का तर्क है कि शहरी क्षेत्र में जो सुविधाएं मिलनी चाहिए, वह नहीं मिल रही है.
बैठक में इन बातों पर जताया गया विरोध
नगर क्षेत्र में जो जमीन खाली है, उसकी लगान अंचल द्वारा निर्गत किया जाता है, उसका भी टैक्स नगर पर्षद के द्वारा लेना न्यायोचित नहीं है. यह दोहरी नीति नहीं चलेगी. निर्णय लिया गया कि भाजपा का एक शिष्टमंडल प्रदेश अध्यक्ष से मिल कर संस्था द्वारा की जी रही मनमानी से अवगत करायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement