डोमचांच : थाना परिसर में शनिवार को बड़ा हादसा होने से बच गया. एक अनियंत्रित ट्रक नंबर जेएच-12बी-4234 ने शनिवार दोपहर थाना की चहारदीवारी में धक्का मार दिया. बताया जाता है कि स्टोन चिप्स से लोड ट्रक निरु पहाड़ी से डोमचांच की ओर जा रहा था.
ट्रक उप चालक चला रहा था. वह नशे में धुत था. इसी दौरान उक्त हादसा हुआ. पुलिस ने हादसे के बाद ट्रक के उप चालक अजय यादव को हिरासत में ले लिया है. ट्रक महेशपुर निवासी त्रिलोकी सुंडी का बताया जाता है.