12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सदर अस्पताल में तीन दिन करें अल्ट्रासाउंड : उपायुक्त

जिला स्वास्थ्य समिति की मासिक समीक्षा बैठक, डीसी ने दिये कई निर्देश सदर अस्पताल में उपलब्ध सुविधाओं का डिसप्ले करने का निर्देश पदाधिकारी यह सुनिश्चित करें कि सदर अस्पताल में प्रसव कक्ष में जीरो डोज लिए कोई बच्चा न जाये. कोडरमा बाजार : जिला स्वास्थ्य समिति की मासिक समीक्षा बैठक सोमवार को उपायुक्त संजीव कुमार […]

जिला स्वास्थ्य समिति की मासिक समीक्षा बैठक, डीसी ने दिये कई निर्देश
सदर अस्पताल में उपलब्ध सुविधाओं का डिसप्ले करने का निर्देश
पदाधिकारी यह सुनिश्चित करें कि सदर अस्पताल में प्रसव कक्ष में जीरो डोज लिए कोई बच्चा न जाये.
कोडरमा बाजार : जिला स्वास्थ्य समिति की मासिक समीक्षा बैठक सोमवार को उपायुक्त संजीव कुमार बेसरा की अध्यक्षता में हुई. बैठक में विभिन्न योजनाओं व स्थिति की समीक्षा करते हुए डीसी ने कई निर्देश दिये.
उन्होंने विभाग को सभी तरह के लाभार्थी व सहिया का भुगतान शत प्रतिशत पीएफएमएस पोर्टल के माध्यम से करने का निर्देश दिया. इसके लिए एएनएम को जिम्मेवारी दी गयी कि लाभार्थी का खाता होना चाहिए, नहीं तो कार्रवाई की जायेगी. सभी सहिया व लाभार्थी का भुगतान शत प्रतिशत हो इसके लिए सुपरवाइजर/बीपीएम एवं प्रभारी को चेक लिस्ट के माध्यम से जांच करने का निर्देश दिया गया, ताकि किसी भी लाभार्थी, सहिया का भुगतान बैकलॉग न रहें. डीसी ने सप्ताह में तीन दिन सोमवार, मंगलवार व गुरुवार को सदर अस्पताल में अल्ट्रासाउंड की सुविधा देने का निर्देश दिया. बैठक में यह बात सामने आयी कि रेफरल अस्पताल, डोमचांच का भवन जर्जर है. इस पर डीसी ने सरकार को पत्राचार करने व नया ट्रांसफारमर लगाने के लिए आवेदन देने का निर्देश दिया.
कहा कि पदाधिकारी यह सुनिश्चित करें कि सदर अस्पताल में प्रसव कक्ष में जीरो डोज लिए कोई बच्चा न जाये. इसके अलावा मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए रेड क्रॉस सोसाइटी से सिविल सर्जन कोडरमा को बात कर कैंप कराने का निर्देश दिया गया. उन्होंने सदर अस्पताल में दी जानेवाली सभी प्रकार की सुविधाओं को डिसप्ले बोर्ड लगाने का निर्देश जिला कार्यक्रम प्रबंधक को दिया.
खादी ग्रामोद्योग सेवा संस्था द्वारा संचालित मोबाइल मेडिकल यूनिट की समीक्षा के क्रम में उपायुक्त द्वारा गायनोक्लोजिस्ट की भुगतान की विवरणी, दवा क्रय का बिल, लैब टेक्निशियन का प्रमाण पत्र, फार्मासिस्ट का प्रमाण पत्र व स्टॉक रजिस्टर की कॉपी, मरीजों को देखी गयी रजिस्टर की कॉपी इत्यादि मांगे, लेकिन किसी भी तरह का प्रतिवेदन उपलब्ध नहीं कराया गया. निर्णय लिया गया कि खादी ग्रामोद्योग सेवा संस्था द्वारा संचालित सतगावां व डोमचांच की गाड़ी का अवधि विस्तार नहीं किया जाये. सतगावां प्रखंड में अवैध रूप से कब्जा करने के कारण एफआइआर दर्ज करते हुए जब से कब्जा किये हैं, तब से बाजार दर पर राशि की वसूली की जाये.
मौके पर सिविल सर्जन डॉ बीपी चौरासिया, उपाधीक्षक डॉ बिनोद कुमार, डॉ मनोज कुमार, डॉ अभय भूषण, डॉ गोपाल प्रसाद, डॉ पी जैन, डॉ भारती सिन्हा, डॉ संजय कुमार, डॉ रंजीत कुमार, डीपीएम समरेश कुमार सिंह, पवन कुमार, बाल मुकुंद यादव, विपिन कुमार, अंजली कुमारी, विकास कुमार, अक्षय कुमार झा, रूप लाल गोप, असीम सरकार, बाल मुकुंद यादव समेत सभी प्रखंडों के प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक व लेखा प्रबंधक, डाटा प्रबंधक मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें