19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रैक प्वाइंट से बाहर जा रहे धान की जांच की गयी

कोडरमा. जिले के किसानों से धान खरीद कर गलत तरीके से आंध्रप्रदेश ले जाने की शिकायत मिलने पर अधिकारियों की टीम ने सोमवार को जांच की. एसडीओ प्रभात कुमार बरदियार के नेतृत्व में जांच टीम चंदवारा के पिपराडीह स्टेशन में संचालित रैक प्वाइंट पर पहुंची इस संबंध में जानकारी हासिल की. जांच टीम में एसडीओ […]

कोडरमा. जिले के किसानों से धान खरीद कर गलत तरीके से आंध्रप्रदेश ले जाने की शिकायत मिलने पर अधिकारियों की टीम ने सोमवार को जांच की. एसडीओ प्रभात कुमार बरदियार के नेतृत्व में जांच टीम चंदवारा के पिपराडीह स्टेशन में संचालित रैक प्वाइंट पर पहुंची इस संबंध में जानकारी हासिल की. जांच टीम में एसडीओ के साथ ही बाजार समिति के सचिव अभिषेक आनंद, कोडरमा सीओ अनुज बांडो शामिल थे. पदाधिकारियों ने रैक प्वाइंट से आंध्रप्रदेश धान ले जाने के लिए लोडिंग करा रहे एजेंसी तिरूपति बाला जी ट्रेडर्स बिहारशरीफ नालंदा के प्रतिनिधि से बातचीत की. एजेंसी के प्रतिनिधि ने अधिकारियों को इस संबंध में कई कागजात सौंपे. इसके साथ ही नालंदा बाजार समिति से रजिस्टर्ड फार्म होने की बात भी बतायी.

एजेंसी के प्रतिनिधि ने बिहार-झारखंड की सीमा पर स्थित चेकनाका से पास करा कर लाये वाहन जिन पर धान लोड कर लाया गया, से संबंधित परची भी पदाधिकारियों को दिखायी. इस पर टीम ने सभी कागजात रखते हुए आगे की जांच करने का निर्णय लिया. अब पदाधिकारी चेकनाका के साथ ही रजिस्टर्ड फार्म है या नहीं इसकी जांच करेंगे. एजेंसी प्रतिनिधि के अनुसार वे बिहार के विभिन्न हिस्सों से धान की खरीदारी कर यहां रैक प्वाइंट पर लाकर बाहर भेजते हैं. चूंकि कोडरमा का रैक प्वाइंट नजदीक है.

ऐसे में यहां से खर्च कम लगता है. इस पर अधिकारी पूरी तरह संतुष्ट नहीं दिखे. ज्ञात हो कि कोडरमा में पैक्सों के माध्यम से किसानों के धान की खरीदारी काफी कम हो रही है, जबकि बिचौलियों के माध्यम से किसानों के धान ट्रकों पर लोड कर बाहर ले जाये जा रहे हैं. इसमें यह बात भी सामने आयी थी कि कोडरमा का धान आंध्रप्रदेश भेजा जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें