कोडरमा बाजार:जिले के 23 परीक्षा केंद्रों पर शुक्रवार को मैट्रिक व इंटर की परीक्षा शुरू हुई. मैट्रिक के 19 परीक्षा केंद्र व इंटर के चार परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त परीक्षा हुई. पहले दिन मैट्रिक में जहां हिंदी विषय की परीक्षा ली गयी, वहीं इंटर आर्ट्स में सामाजिक विज्ञान व विज्ञान संकाय में ज्योलॉजी की परीक्षा हुई. इस दौरान शिक्षा विभाग की ओर से परीक्षा की तैयारी को लेकर किये गये दावों की पोल खुल गयी.
सीएच प्लस टू उच्च विद्यालय झुमरीतिलैया में विद्यार्थियों को खुले बरामदे में बैठा कर परीक्षा ली गयी. कड़ी धूप में घंटों बैठने से छात्रएं परेशान दिखीं. वहीं जिला नियंत्रण कक्ष पूरी तरह से ठप रहा. बताया जाता है कि यहां टेलीफोन खराब रहने के कारण कोई काम नहीं हुआ. मैट्रिक के 10055 विद्यार्थी इस बार परीक्षा में शामिल होना था. इसमें से कैलाश राय सरस्वती विद्या मंदिर में बने सेंटर में 523 में 520 परीक्षार्थी उपस्थित रहे. वहीं सीडी मवि में 644 में 644, सर्वोदय प्लस टू उवि मरकच्चो में 695 में 690, परियोजना बालिका उवि कोडरमा में 558 में 555, उवि फुलवरिया में 400 में 398, उवि मकतब शिवपुर सतगावां में 310 में 309, उवि कोडरमा में 696 में 694, सीडी बालिका उवि में 506 में 502, सीएच प्लस टू उवि में 661 में 661, देवीपुर उवि में 576 में 576, खनन संस्थान कोडरमा में 435 में 435, आरएलएसवाइ कॉलेज में 702 में 698, प्लस टू उवि जयनगर में 469 में 468, कॉमर्स कॉलेज में 517 में 516, रामेश्वर मोदी महादेव मोदी उवि चंदवारा में 447 में 446, मवि बासोडीह में 262 में 261, आदर्श मवि झुमरीतिलैया में 207 में 205, उवि बासोडीह में 398 में 388 व जेजे कॉलेज में 1050 में 1050 परीक्षार्थी उपस्थित रहे. इधर इंटर के बने परीक्षा केंद्र जेजे कॉलेज में 1072 में 1069, आरएलएसवाइ कॉलेज में 303 में 302, कॉमर्स कॉलेज में 494 में 488 व सीएच प्लस टू उवि केंद्र में 558 में 545 परीक्षार्थी उपस्थित रहे.
अधिकारियों ने किया निरीक्षण
जिले में बने विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर उड़न दस्ता टीम के अलावा डीइओ मोहन चांद मुकिम, एसडीओ सुनील कुमार, एसडीओ श्रवण कुमार व डीएसइ जितेंद्र कुमार सिन्हा ने परीक्षा केद्रों का निरीक्षण किया. वहीं सीएच प्लस टू उच्च विद्यालय के केंद्र के निरीक्षण के दौरान बरामदे में परीक्षा लिये जाने के सवाल पर एसडीओ ने बताया कि सरकार की ओर से एक बेंच पर दो ही परीक्षार्थियों को बैठाने का आदेश है. ऐसे में परीक्षार्थी ज्यादा होने पर बरामदे में व्यवस्था की गयी है. हालांकि उन्होंने प्राचार्य कार्तिक तिवारी को अगली परीक्षा में विद्यार्थियों को धूप से बचाने के लिए दूसरे साइड में बैठाने की व्यवस्था करने को कहा.
आज से दुरुस्त हो जायेगी टेलीफोन सेवा : डीइओ
जिला नियंत्रण कक्ष ठप रहने के कारण पर डीइइओ मोहन चांद मुकिम ने कहा कि परेशानी तो हुई है, इसके समाधान के लिए प्रयास हो रहा है. उन्होंने कहा कि तार कट जाने से टेलीफोन खराब हुआ है. इसे शनिवार को दुरुस्त कर लिया जायेगा.