23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करे पुलिस

अमन पसंद लोगों ने की घटना की निंदा कोडरमा बाजार : थाना परिसर में एसडीओ प्रभात कुमार बरदियार की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई. बैठक में सदस्यों ने बीते दिनों अधिवक्ता परिसर में मवेशी की निर्मम तरीके से हुई मौत की घटना को निंदनीय बताते हुए मामले की जांच कर दोषियों के विरुद्ध […]

अमन पसंद लोगों ने की घटना की निंदा
कोडरमा बाजार : थाना परिसर में एसडीओ प्रभात कुमार बरदियार की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई. बैठक में सदस्यों ने बीते दिनों अधिवक्ता परिसर में मवेशी की निर्मम तरीके से हुई मौत की घटना को निंदनीय बताते हुए मामले की जांच कर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की गयी.
मौके पर वक्ताओं ने कहा कि कोडरमा जिला हमेशा से कौमी एकता के प्रतीक के रूप में जाना जाता है. असामाजिक तत्वों द्वारा इस तरह की घटना से क्षेत्र को अशांत करने का प्रयास किया गया है, पुलिस समय रहते मामले की जांच कर दोषियों के विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई करें. एसडीओ ने कहा कि कोडरमा हमेशा से भाइचारगी और कौमी एकता का मिसाल रहा है और आगे भी रहेगा. घटना में जो भी दोषी पाये जायेंगे, उनके विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी.
मौके पर एसडीपीओ चंदेश्वर प्रसाद, थाना प्रभारी आनंद मोहन सिंह, सीओ अनुज बांडो, नगर पंचायत अध्यक्ष कांति देवी, उपाध्यक्ष कुलवीर सलूजा, राजकुमार यादव, बुंदेल प्रसाद यादव, राम लखन सिंह, रूप नारायण पांडेय, मुखिया बसंती देवी, महेश प्रसाद यादव, वार्ड पार्षद नवी उल्लाह, मुसर्रत प्रवीण, मो मिस्टर, अधिवक्ता संघ के सचिव मोहन अंबष्ठ, मनीष सिंह, शैलेंद्र कुमार, संतोष सिंह, अरुण सिंह, अजय पांडेय, मो इदरीश, बैजनाथ यादव, राजेश सिंह, महेश भारती, विजय सिंह, महावीर यादव मौजूद थे. इधर, घटना के विरोध में बजरंग दल द्वारा मंगलवार को स्थानीय हनुमान मंदिर से समाहरणालय तक मौन जुलूस निकाला जायेगा. यह जानकारी जिला संयोजक प्रवीण चंद्रा ने दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें