कोडरमा बाजार. कोडरमा पुलिस की गश्ती दल ने बीती रात अवैध रूप से कीमती पत्थर फेलेस्पेर ले जाते एक डंपर को पकड़ा. वाहन नंबर जेएच-02-0553 पर करीब 18 टन फेलेस्फर पत्थर लदा था. इस कार्रवाई के दौरान वाहन चालक डोमचांच के नावाडीह बिहारी मेहता उर्फ सुग्गी मेहता (पिता- जगरनाथ मेहता) व राम कुमार (पिता- मदन मोहन प्रसाद) को गिरफ्तार किया गया. चालक व वाहन मालिक दोनों को गुरुवार को जेल भेज दिया गया.
जानकारी के मुताबिक रात्रि गश्ती दल के दौरान एसआइ कन्हाय सिंह को गुप्त सूचना मिली की डोमचांच के गोलगो जंगल से फेलेस्फर लदा डंपर आ रहा है. थाना प्रभारी आनंद मोहन सिंह के निर्देश पर लोकाई बागीटांड़ बाइपास रोड के समीप वाहनों की जांच के दौरान उक्त डंपर को पुलिस ने जब्त कर लिया. इस मामले में एसआइ कन्हाय सिंह के बयान पर कांड संख्या 280/16 के तहत मामला दर्ज किया गया है.