19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्र हित के लिए है राष्ट्रीय सेवा योजना

सात दिवसीय शिविर का समापन, महेश राय ने कहा झुमरीतिलैया : राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) का सात दिवसीय शिविर का समापन गुरुवार को हुआ. मौके पर जिप अध्यक्ष महेश राय ने कहा कि यह योजना छात्र हित के लिए है. ग्रामीणों के बीच शिक्षा, स्वास्थ्य व साफ-सफाई के प्रति जागरूकता लाने में यह योजना कारगर […]

सात दिवसीय शिविर का समापन, महेश राय ने कहा

झुमरीतिलैया : राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) का सात दिवसीय शिविर का समापन गुरुवार को हुआ. मौके पर जिप अध्यक्ष महेश राय ने कहा कि यह योजना छात्र हित के लिए है. ग्रामीणों के बीच शिक्षा, स्वास्थ्य व साफ-सफाई के प्रति जागरूकता लाने में यह योजना कारगर साबित होगी.

डीडीसी अभय कुमार सिन्हा ने कहा कि विभिन्न पंचायतों में योजनाओं को लागू किया जायेगा और अधिक से अधिक शौचालय निर्माण कराया जायेगा.कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य सोहर यादव ने की व संचालन एनएसएस के कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो. हरिहर भारती ने किया. छात्राओं द्वारा स्वागत गान प्रस्तुत किया गया.

इस मौके पर कॉमर्स कॉलेज इंटर प्रभाग के प्राचार्य आरपी गांधी, मुखिया महादेव राम, ईश्वरी राणा, ईश्वरी साव, प्रो आभा सिन्हा, ज्योति, प्रो. अरविंद कुमार, प्रो उस्मान अंसारी, प्रो. तारकेश्वर, प्रो. बालेश्वर शर्मा, कुलेश्वर प्रसाद, किशोर कुमार पासवान, त्रिभुवन ठाकुर, वकील सोनार, राजेंद्र शर्मा आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें