झुमरीतिलैया : झुमरीतिलैया स्थित अड्डी बंगला रोड की पुलिया लगभग एक माह पूर्व टूट गयी है. लेकिन आज तक उस पुलिया निर्माण का कार्य शुरू नहीं किया गया है. वहीं प्रतिदिन उसी मार्ग से सैकड़ों लोग गुजरते है. आये दिन पैदल गुजरने वाले कई लोग अपना संतुलन खोकर पुलिया के नाले में गिर कर घायल हो जाते हैं.
ज्ञात हो कि कुछ दिनों पूर्व दौरे के क्रम में मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने विधायक मद से उक्त पुलिया का निर्माण करवाने का आश्वासन दिया था. मगर अभी तक काम शुरू नहीं हो पाया है. स्थानीय ग्रामीणों के मुताबिक प्रतिदिन कोई न कोई क्षतिग्रस्त पुलिया का शिकार बन रहा है. इधर कार्यपालक पदाधिकारी जितेंद्र कुमार जैसल ने कहा कि उक्त पुलिया विधायक मद से बनना है.