Advertisement
मुखिया के घर शुरू हुआ शौचालय निर्माण
पीएचइडी के इइ व बीडीओ समेत कई अधिकारी पहुंचे बगड़ो, की गयी जांच मुखिया को सुनायी खरी-खोटी, दो दिन में शौचालय निर्माण पूरा करने का निर्देश डोमचांच (कोडरमा) : प्रखंड के बगड़ो पंचायत को खुले में शौच से मुक्त (ओडीएफ) घोषित होने के बाद पंचायत के मुखिया द्वारिका साव के यहां शौचालय नहीं होने का […]
पीएचइडी के इइ व बीडीओ समेत कई अधिकारी पहुंचे बगड़ो, की गयी जांच
मुखिया को सुनायी खरी-खोटी, दो दिन में शौचालय निर्माण पूरा करने का निर्देश
डोमचांच (कोडरमा) : प्रखंड के बगड़ो पंचायत को खुले में शौच से मुक्त (ओडीएफ) घोषित होने के बाद पंचायत के मुखिया द्वारिका साव के यहां शौचालय नहीं होने का खुलासा होने के बाद पूरा प्रशासनिक तंत्र हरकत में आ गया है. पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता विनोद कुमार, बीडीओ नारायण राम समेत अन्य प्रशासनिक पदाधिकारियों की टीम रविवार को छुट्टी के दिन होने के बावजूद बगड़ो पहुंच मुखिया के घर समेत अन्य जगहों पर जांच की.
जांच में मुखिया के घर शौचालय नहीं मिला. इसके बाद अधिकारियों ने लगे हाथ मुखिया को खरी खोटी सुनायी. अधिकारियों ने कहा कि आप पर लोगों को शौचालय निर्माण व उपयोग करने की सबसे बड़ी जिम्मेवारी है और आप ही शौचालय का निर्माण नहीं करायें है. इस पर मुखिया चुप्पी साधे रहे. मुखिया ने इतना ही कहा जल्द शौचालय बना लेंगे. ज्ञात हो कि प्रभात खबर ने रविवार को अपने अंक में बगड़ो पंचायत को जिलास्तरीय टीम द्वारा ओडीएफ घोषित किये जाने के बाद ग्राउंड रिपोर्ट में इस बात का खुलासा किया था कि प्रशासनिक पदाधिकारियों ने जिस पंचायत को ओडीएफ घोषित कर दिया, वहां के मुखिया ही खुद शौचालय नहीं बनाये हैं और उनका पूरा परिवार आज भी खुले में शौच जाता है.
शौचालय निर्माण को लेकर कागज पर हो रहे काम व आंकड़ों की पूरी पोल रिपोर्ट में खुली थी. रिपोर्ट छपते ही प्रशासनिक तंत्र हरकत में आया और बगड़ो पंचायत पहुंचा. टीम में पीएचइडी के इइ, बीडीओ के साथ ही स्वच्छ भारत मिशन के जिला को-आर्डिनेटर राजदेव पांडेय, पीएचइडी के सहायक अभियंता सुशील कुमार, कनीय अभियंता सुनील कुमार व अन्य शामिल थे. टीम ने गांव के अन्य शौचालयों की स्थिति का भी जायजा लिया.
कार्यपालक अभियंता ने मुखिया को दो दिन के अंदर शौचालय निर्माण पूरा कर इसका उपयोग करने का निर्देश दिया. रविवार को ही मुखिया के यहां शौचालय निर्माण का काम शुरू हो गया. इइ विनोद कुमार ने बताया कि बगड़ो पंचायत के पूर्व के मुखिया के समय अधिकतर शौचालय बनाने का काम हुआ है, उनके यहां शौचालय है भी. इस बीच नये मुखिया का चुनाव हुआ. नये मुखिया ने शौचालय निर्माण को लेकर दिलचस्पी नहीं दिखायी और इस तरह की बात सामने आयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement