28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुस्तक से निखरता है व्यक्तित्व: डीएसइ

कोडरमा : ग्रिजली काॅलेज आॅफ एजुकेशन झुमरीतिलैया में बुधवार को लाइब्रेरी डे मनाया गया. कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती माता की तसवीर पर माल्यार्पण व दीप जला कर किया गया. मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित डीएसइ परबला खेस का जयश्री द्विवेदी के निदेशक अविनाश सेठ, प्राचार्या डॉ संजीता कुमारी व डाॅ नरेंद्र पांडेय ने स्वागत […]

कोडरमा : ग्रिजली काॅलेज आॅफ एजुकेशन झुमरीतिलैया में बुधवार को लाइब्रेरी डे मनाया गया. कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती माता की तसवीर पर माल्यार्पण व दीप जला कर किया गया. मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित डीएसइ परबला खेस का जयश्री द्विवेदी के निदेशक अविनाश सेठ, प्राचार्या डॉ संजीता कुमारी व डाॅ नरेंद्र पांडेय ने स्वागत किया. कार्यक्रम के शुरुआत में बीएड प्रशिक्षु ज्योति, प्रिया, सोनम, खुशबू, दीपा व ज्योति ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया.
मौके पर डीएसइ ने कहा कि छात्र पुस्तकालय में विभिन्न अनुभव, समस्याएं व प्रश्न लेकर आते हैं और उन पर विचार-विमर्श करते हैं. पुस्तकालय वह स्थान है, जहां आप पूरी शिक्षा लेते हैं. पुस्तक मनुष्य के व्यक्तित्व में निखार लाता है. पुस्तकालय अध्यक्ष सुरेश सिंह ने कहा कि श्रेष्ठ पुस्तकें समाज में नवचेतना का संचार करती है तथा समाज में जन जागृति लाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करती है.
मनीष कुमार ने इनसाइक्लोपिडिया का रोल, संध्या कुमारी ने डिक्शनरी का रोल, विमल कुमार ने जरनल का रोल, पंकज कुमार ने मैगेजीन का रोल, विवेकानंद पांडेय ने नोबेल का रोल, अनुपमा कुमारी ने न्यूज पेपर का प्रभावशाली व आकर्षक दृश्य प्रस्तुत किया. वन एक्ट प्ले के तहत आफताब आलम ने आइएम लाइब्रेरी पर जीवंत चित्रन प्रस्तुत किया. कुमारी अभिलाषा मिश्रा ने पुस्तकालय के महत्व पर कविता प्रस्तुत की. पुष्पम रंजन ने डिजिटल लाइब्रेरी पर प्रकाश डाला. सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया. अध्यक्षता सीसीए प्रभारी प्रो सीएन झा व संचालन उमा पति मिश्रा ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें