तीन दिवसीय खादी प्रदर्शनी शुरू, अन्नपूर्णा देवी ने कहा
झुमरीतिलैया : प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत खादी ग्रामोद्योग रांची द्वारा गांधी आश्रम में तीन दिवसीय खादी प्रदर्शनी लगायी गयी. सोमवार को इसका उदघाटन मंत्री अन्नपूर्णा देवी व खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के अध्यक्ष जयनंदु ने किया.
उन्होंने कहा कि यहां के बेरोजगार महिला व पुरुष खादी ग्रामोद्योग से जुड़ कर लघु व कुटीर उद्योग से अपने परिवार का भरण-पोषण कर सकते हैं.
इस मौके पर मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने गांधी म्यूजियम का शिलान्यास भी किया. उन्होंने कहा कि गांधी म्यूजियम एक छोटा स्वरूप है. आने वाले दिनों में इसे वृहत रूप दिया जायेगा. उन्होंने इसके लिए 15 लाख की राशि विधायक मद से देने की घोषणा की.
बोर्ड के अध्यक्ष जयनंदु ने कहा कि यह भारत की नहीं, बल्कि दुनिया की एक अनूठी योजना है. उन्होंने कहा कि इन योजना की राशि में पूरी सब्सिडी मिलती है और कोई उम्र सीमा निर्धारित नहीं है. उन्होंने कहा कि झारखंड प्रदेश को इसके लिए 70 करोड़ की राशि दी गयी है.