23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शौचालय बनानेवाले को गुलाब देकर किया गया सम्मानित

कहीं बजे ढोल डफली, तो कहीं बजे टीन मरकच्चो. स्वच्छता मिशन अभियान के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में बनाये गये शौचालयों व लाभुकों द्वारा हो रहे उपयोग की जानकारी को लेकर जिले के उपायुक्त संजीव कुमार बेसरा बुधवार को सुबह छह बजे घना कोहरा व ठंड के बावजूद डोमचांच प्रखंड के बच्छेडीह पंचायत के कुसमई, ताराटांड़, […]

कहीं बजे ढोल डफली, तो कहीं बजे टीन
मरकच्चो. स्वच्छता मिशन अभियान के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में बनाये गये शौचालयों व लाभुकों द्वारा हो रहे उपयोग की जानकारी को लेकर जिले के उपायुक्त संजीव कुमार बेसरा बुधवार को सुबह छह बजे घना कोहरा व ठंड के बावजूद डोमचांच प्रखंड के बच्छेडीह पंचायत के कुसमई, ताराटांड़, भीमेडीह गांवों में पहुंचे व ग्रामीणों को अपने-अपने घरों में शौचालय बनाकर उसे उपयोग में लाने की अपील की.
उन्होंने कहा कि गरीबों के लिए सरकार 12 हजार की राशि देकर शौचालय बनवा रही है. गांव के समर्थ लोगों से भी अपने अपने घरों में भी शौचालय बनवाने की बात कही. इस दौरान उपायुक्त श्री बेसरा की उपस्थिति में शौचालय प्रयोग में लाने वालों के घरों के बाहर में ढोल, डफली बजा कर खुशी का इजहार करते हुए घर के मुखिया को पुष्प देकर सम्मानित किया गया. वहीं शौचालय का उपयोग नहीं करनेवालों के घर के बाहर टीन बजा कर प्रशासन ने नाराजगी व्यक्त करते हुए उन्हें शौचालय बनाकर उसके उपयोग हेतु जागरूक किया गया.
डोमचांच प्रमुख सत्यनारायण यादव ने स्वच्छता के प्रति ग्रामीणों को जागरूक करते हुए बताया कि वे सोमवार को सभी मुखिया के साथ बैठक कर इसकी समीक्षा करेंगे व पूरे प्रखंड को स्वच्छता की ओर सबसे आगे ले जाने हेतु ठोस योजना बनायेंगे. उपायुक्त के साथ एसडीओ प्रभात कुमार बरदियार, पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता विनोद कुमार, राजदेव पांडेय, बीडीओ नारायण राम, नोडल पदाधिकारी सह पंचायत सेवक महेश किस्कू, पंचायत स्वयंसेवक किशोर यादव, प्रखंड पीएचइडी समन्वयक अंशु बाला, मुखिया निधा वर्णवाल, पंसस अन्नु कुमारी, बबून मोदी, कमलेश शर्मा, वार्ड सदस्य अशोक कुमार, मो कलीमउद्दीन, बालो यादव, शकुंतला देवी, लाटो खान, बाबूलाल राम मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें