28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लेन-देन में रहेगी पूरी पारदर्शिता

कोडरमा बाजार : जिले में कैशलेस पेमेंट व्यवस्था को लागू करने को लेकर उपायुक्त संजीव कुमार बेसरा की अध्यक्षता में बुधवार को बैठक हुई. बैठक में विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधि, बड़े व्यवसायी, चेंबर आफ कॉमर्स के पदाधिकारी, विभागों के पदाधिकारी आदि मौजूद थे. जिला सूचना पदाधिकारी सुभाष प्रसाद यादव द्वारा ई पेमेंट व डिजिटल पेमेंट […]

कोडरमा बाजार : जिले में कैशलेस पेमेंट व्यवस्था को लागू करने को लेकर उपायुक्त संजीव कुमार बेसरा की अध्यक्षता में बुधवार को बैठक हुई. बैठक में विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधि, बड़े व्यवसायी, चेंबर आफ कॉमर्स के पदाधिकारी, विभागों के पदाधिकारी आदि मौजूद थे. जिला सूचना पदाधिकारी सुभाष प्रसाद यादव द्वारा ई पेमेंट व डिजिटल पेमेंट की जानकारी प्रोजेक्टर के माध्यम से दी गयी. बैठक में बताया गया कि राज्य सरकार के निर्देश के आलोक में कैशलेस व्यवस्था को लागू किया जा रहा है, ताकि आम आवाम को राशि लेन देन में परेशानी का सामना न करना पड़े. आमलोग इस व्यवस्था के महत्व से अवगत हो सकें, इसके लिए प्रचार प्रसार व प्रशिक्षण दिया जायेगा. डीसी ने कहा कि राशन दुकानों में लगे ई पाश मशीन भी ई पेमेंट में सहायक सिद्ध हो सकता है. इसके उपयोग की तैयारी की जा रही है.
जिले के विभिन्न पंचायतों में स्थित प्रज्ञा केंद्रों को भी डिजिटल पेमेंट के लिए तैयार किया जायेगा. इस दौरान कई व्यवसायियों ने अपने विचार रखे. डीसी ने जिले में ई पेमेंट व्यवस्था लागू करने के लिए सहयोग की अपील की. मौके पर डीसी के अलावा डीडीसी सूर्य प्रकाश, सीएस डॉ बीपी चौरसिया, श्रम अधीक्षक रामवचन पासवान, पवण सचिव अभिषेक आनंद, एलडीएम सुधीर शर्मा, विभिन्न बैंकों के शाखा प्रबंधक/प्रतिनिधि, चैंबर आफ कामर्स के अध्यक्ष श्याम सुंदर सिंघानिया, ओम प्रकाश खेतान, जगदीश यादव, केदार यादव, जयराम यादव, मुंशी महतो, रामकृष्ण मेहता, सुभाष मेहता, हरी साव, विजय कुमार सिंह आदि मौजूद थे. ज्ञात हो कि पहले फेज में जिले के एक प्रखंड को कैशलेस बनाने की योजना पर काम किए जाने की तैयारी है.
तीन दिन चलेगा जागरूकता कार्यक्रम : एलडीएम सुधीर शर्मा ने बताया कि कैशलेस व्यवस्था बनाने को लेकर कई निर्देश आये हैं. इसके तहत काम किया जा रहा है. पहले फेज में तीन अलग-अलग तिथियों में जागरूकता को लेकर कार्यक्रम का आयोजन जिले के विभिन्न जगहों पर किया जायेगा. इसमें दो, तीन व पांच दिसंबर को आयोजन होना है. उन्होंने बताया कि कैशलेस व्यवस्था बनाने में सबसे अहम भूमिका क्यूसक मशीन व पीओएस सिस्टम की होगी. इसके अलावा मोबाइल वालेट भी कारगर होगा. उन्होंने बताया कि कार्ड पेमेंट के लिए स्थायी तौर पर लगने वाले क्सूसक मशीन के अलावा प्वाइंट आफ सेल बढ़ाने को लेकर काम होगा. फिलहाल जिले में विभिन्न 60 जगहों पर इस तरह की मशीन प्रयोग में लायी जा रही है. पांच सौ व एक हजार के पुराने नोट बंद होने पर व्यवसायियों के द्वारा इन मशीन की डिमांड वैसे भी बढ़ गई है.
इस तरह कर सकते हैं आप काम
एलडीएम सुधीर शर्मा ने बताया कि कैशलेस सिस्टम तैयार करने में थोड़ा बहुत शुरुआत में परेशानी होगी, पर समय के साथ लोगों के लिए यह यूज टू हो जायेगा. लोगों को जागरूक बनना होगा और सबसे पहले अपने मोबाइल नंबर को अपने बैंक खाता के साथ रजिस्टर कराना जरूरी होगा. उन्होंने बताया कि बिना कैश व्यापार करने या फिर खरीदारी करने के साथ ही दूसरे के बैंक खाता में पैसा भेजना आसान है. पहला तरीका है कि आप अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर करें. इसके बाद यूपीआई एप स्मार्ट फोन पर डाउनलोड करें. यूनिक आईडी बनाएं, यूपीआई पिन सेट करें. इसके बाद आप कहीं से भी लेन देन कर सकते हैं.
इसके अलावा लोग साधारण फीचर फोन से भी पैसे का लेनदेन कर सकते हैं. इसके लिए अपना मोबाइल नंबर अपने बैंक खाता से जोड़ें. अपने फोन में स्टार99हेस डायल करें. अपने बैंक के शार्ट नेक के पहले तीन अक्षर या फिर आईएफएससी के पहले चार अक्षर डालें. अब फंड ट्रांसफर एमएमआईडी का विकल्प चुनें. जिसे भुगतान करना है उसका मोबाइल व एमएमआई डालें. रकम व अपना एमपिन डालें. स्पेस छोड़कर खाता नंबर के आखिरी चार नंबर डालें. ट्रांजेक्शन पूरा हो जाएगा.
नोट बंदी : लोगों को पूरी राहत नहीं, पांच सौ का नया नोट पहुंचा
इधर, केंद्र सरकार द्वारा पांच सौ व एक हजार के पुराने नोट बंद किये जाने के बीस दिन से ज्यादा हो जाने के बाद भी आम लोगों को पूरी राहत मिलती नजर नहीं आ रही है. हालांकि इन दिनों छोटे कैश बाजार में व लोगों के पास आ जाने के बाद बाजार की रौनक धीरे-धीरे लौट रही है.
वहीं दूसरी ओर कुछ बैंकों में लोगों को कैश में मात्र दो हजार के नोट मिल रहे हैं, जबकि कुछ छोटे बैंकों में नकद की समस्या है. यहां के ग्राहकों को पैसे ही नहीं मिल रहे हैं. हालांकि, लोगों के लिए राहत की बात है कि जिले में पांच सौ का नया नोट आना शुरू हो गया है. एलडीएम सुधीर शर्मा ने बताया कि यूनाइटेड बैंक अॉफ इंडिया तिलैया शाखा में पांच सौ का नया नोट आ गया है. बीओआइ के पास भी बहुत जल्द पांच सौ का नया नोट उपलब्ध होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें