Advertisement
नोटबंदी व दो हजार के नोट से बढ़ी परेशानी
जयनगर. केंद्र सरकार के नोटबंदी के फैसले के 20 दिनों बाद भी ग्रामीण क्षेत्रों में इसका असर देखने को मिल रहा है. लोग अभी भी सुबह से लेकर शाम तक बैंक का चक्कर लगा रहे है. सुबह होते ही लाइन लगनी शुरू हो जाती है, जो शाम को बैंक अवधि तक लगी रहती है. बैंक […]
जयनगर. केंद्र सरकार के नोटबंदी के फैसले के 20 दिनों बाद भी ग्रामीण क्षेत्रों में इसका असर देखने को मिल रहा है. लोग अभी भी सुबह से लेकर शाम तक बैंक का चक्कर लगा रहे है. सुबह होते ही लाइन लगनी शुरू हो जाती है, जो शाम को बैंक अवधि तक लगी रहती है. बैंक ऑफ इंडिया हिरोडीह में कतार घटने का नाम नहीं ले रहा है. सोमवार को भी यहां महिलाओं की काफी भीड़ देखी गयी. लाइन में लगे लोगों को भी रुपये तो मिले, पर सिर्फ दो हजार का नोट. नोट मिलने के बाद लोगों के बीच खुदरा की परेशानी बरकरार है.
ग्रामीण क्षेत्र का एक भी एटीएम सही ढंग से काम नहीं कर रहा है. यह कब खुलता है, कब बंद होता है यह भी स्पष्ट नहीं है. इधर, खुदरा के अभाव में छोटे व्यवसाय बुरी तरह से प्रभावित हैं. दुकानदारों की माने, तो ग्राहक आते तो है, मगर खुदरा के अभाव में खरीदारी नहीं कर पाते. हिरोडीह स्टेशन स्थित मुरली वस्त्रालय के संचालक मुरली यादव ने बताया कि नोटबंदी सरकार का उचित कदम है, मगर इसका असर व्यवसाय पर पड़ रहा है. प्रकाश होटल के संचालक प्रकाश यादव ने बताया कि ट्रेन से उतर कर यात्री अपने सामान की खरीदारी करते थे. मगर फिलहाल स्थिति यह है कि लोग ट्रेन से उतरने के बाद सीधे घर की ओर रवाना हो जाते है. खुदरा के अभाव में दुकानदारी प्रभावित हो रही है.
सरमाटांड़ के पान विक्रेता मोहन यादव ने कहा कि दुकान में सामान भी है, ग्राहक भी आते है पर खुदरा के अभाव में दुकानदारी नहीं हो पाती. पिपचो के दवा व्यवसायी नरेश राम ने कहा कि सरकार ने फैसला तो सही लिया, पर बैंकों की सुविधा नहीं बढ़ायी. जब तक पांच सौ रुपये का नया नोट बाजार में नहीं आता, तब तक बाजार की स्थिति नहीं सुधरने वाली. परसाबाद के व्यवसायी संजय सिंह ने कहा कि शादी विवाह के लग्न में पैसे के अभाव में लोगों को काफी परेशानी हो रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement