झुमरीतिलैया:कोडरमा रेलवे स्टेशन के नजदीक स्थित जीटीबीएस (ग्रामीण टिकट बुकिंग सेवक) अनारक्षित रेल टिकट काउंटर से जारी हुआ टिकट पुलिस व रेलवे पदाधिकारियों की जांच में पूरी तरह से फर्जी निकला है. जाली टिकट बेचे जाने के आरोप में तिलैया पुलिस ने काउंटर संचालक मोइनउद्दीन वारसी(वार्ड नंबर तीन निवासी) को शुक्रवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. पुलिस ने पूरे मामले में साक्ष्य जुटाने के लिए काउंटर पर रखे कंप्यूटर व अन्य सामान को भी जब्त कर लिया. इस दौरान देर रात तक हाई वोल्टेज ड्रामा चला.
मामले की जांच के लिए पुलिस गुरुवार रात आरोपी मोइनउद्दीन व शिकायतकर्ता पवन राजवंशी (पिता राजेंद्र राजवंशी) व उसके साथ पंजाबी राजवंशी को लेकर स्टेशन परिसर पहुंची, तो वहां कुछ देर के लिए हंगामा हुआ. हंगामे के बीच तिलैया थाना प्रभारी हरेंद्र तिवारी, मुख्य सुपरवाइजर दिनेश प्रसाद व स्टेशन प्रबंधक अरविंद लाल की मौजूदगी में बंद कमरे में सभी से पूछताछ हुई. पूछताछ के बाद पत्रकारों से बातचीत में थाना प्रभारी हरेंद्र तिवारी ने बताया कि टिकट जाली है. यह मामला गंभीर है. इसकी पूरी जांच की जा रही है. पुलिस ने इस संबंध में कांड संख्या 19/14 दर्ज करते हुए आरोपी मोइनउद्दीन पर धारा 420, 467, 468, 471 व 120 बी के तहत मामला दर्ज किया है.