28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन का नामांकन अधूरा

तीनों उम्मीदवारों को बुधवार तक का दिया गया समय कोडरमा बाजार : छात्र संघ चुनाव को लेकर चार पदों के लिए विभिन्न छात्र संगठनों द्वारा दाखिल किये गये नामांकन पत्रों की मंगलवार को निर्वाची पदाधिकारी सह प्राचार्य डॉ युगल किशोर प्रसाद की अध्यक्षता में जांच हुई. स्क्रूटनी में कुल 29 उम्मीदवारों में से तीन के […]

तीनों उम्मीदवारों को बुधवार तक का दिया गया समय
कोडरमा बाजार : छात्र संघ चुनाव को लेकर चार पदों के लिए विभिन्न छात्र संगठनों द्वारा दाखिल किये गये नामांकन पत्रों की मंगलवार को निर्वाची पदाधिकारी सह प्राचार्य डॉ युगल किशोर प्रसाद की अध्यक्षता में जांच हुई. स्क्रूटनी में कुल 29 उम्मीदवारों में से तीन के नामांकन पत्र में कागजात अधूरे पाये गये. किसी में प्रस्तावक का, तो किसी में समर्थक, वहीं एक में स्वयं उम्मीदवार का पहचान पत्र नहीं मिला. मीडिया प्रभारी प्रो सतीश यादव ने बताया कि अध्यक्ष पद के उम्मीदवार शौकत अली, उपाध्यक्ष पद के उम्मीदवार सुरेंद्र कुमार और सहसचिव पद के उम्मीदवार कृष्णा कुमार के नामांकन प्रपत्र में अधूरे कागजात पाये गये हैं.
उन्हें बुधवार तक कागजात उपलब्ध कराने का समय दिया गया है. अगर इसके बाद ये लोग कागजात जमा नहीं करेंगे, तो उनका नामांकन रद्द कर दिया जायेगा. मौके पर उप निर्वाची पदाधिकारी डॉ जेपी सिंह, समन्वयक डॉ एस साहू, विश्वनाथ सिंह मौजूद थे. चार पदों के लिए कल हुए नामांकन में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व सचिव पद के लिए आठ-आठ, जबकि सह सचिव पद के लिए पांच उम्मीदवारों ने नामांकन को लेकर परचा दाखिल किया था. इनमें अध्यक्ष पद के लिए विकास कुमार, शौकत अली, अमित कुमार, रवि रंजन कुमार, प्रमोद कुमार सिन्हा, रवि कुमार, नाजिया नाज, मो खोवैद इस्लाम, सचिव पद के लिए साजन कुमार सिंह, रवि कुमार, निधि भारती, सूरज कुमार, श्रवण कुमार, विवेक कुमार, अमृत कुमार पांडेय, रेणु कुमारी, सह सचिव पद के लिए उदय कुमार चंद्रवंशी, कृष्णा कुमार, राज नारायण सिंह, आकाश कुमार यादव, रोहित कुमार, जबकि उपाध्यक्ष पद के लिए पुष्पा कुमारी, सुरेंद्र कुमार, राहुल कुमार सिंह, रमेश कुमार, पुलकित साहू, मो सद्दाम, आशीष कुमार, विवेक कुमार शर्मा शामिल हैं. ज्ञात हो की नामांकन वापसी की तिथि 23 नवंबर को है. नाम वापसी की तिथि के बाद ही उम्मीदवारों की संख्या स्पष्ट हो पायेगी. हालांकि चुनावी बिगुल बज चुकी है. काॅलेज परिसर में चुनाव को लेकर छात्रों में उत्साह देखा जा रहा है.
विद्यार्थी परिषद का चुनाव कार्यालय खुला
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का चुनावी कार्यालय का उदघाटन मंगलवार को जेजे काॅलेज के पास हुआ. उदघाटन परिषद के प्रदेश संगठन मंत्री याज्ञवल्य शुक्ला, भाजपा जिला अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह व देवेंद्र कुमार ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर याज्ञवल्य शुक्ला ने कहा कि आज युवाओं को राष्ट्रवादी विचारधारा के साथ चल काम करने की जरूरत है.
देश में रह कर देश विरोधी नारे लगानेवाले छात्र संगठन जिसमें एसएफआई भी है को दरकिनार करना है. आज वामपंथियों द्वारा देश को तोड़ने की साजिश की जा रही है. देश की एकता व अखंडता को चोट पहुंचाने वाले संगठन को यहां के छात्र पहचानते हैं. उन्होंने कहा कि जेजे काॅलेज छात्र संघ चुनाव में अभाविप के समर्थित प्रत्याशी अध्यक्ष के लिए रवि कुमार, उपाध्यक्ष राहुल कुमार सिंह, सचिव निधि भारती व सह सचिव के लिए आकाश कुमार यादव की जीत तय है. मौके पर सभी प्रत्याशियों के अलावा सुनील रजक, आशुतोष सिन्हा, आशीष कुमार, शंकर साव, सन्नी कुमार, सुजीत कुमार, लक्ष्मण कुमार, पवन कुमार, पंकज प्रज्ञा, सूरज कुमार, मनोहर सिंह, नीलम रानी, प्रदीप साव, दीपक कुमार, पंकज कुमार, राजा कुमार, विशाल कुमार, संतोष कुमार, गुलनाज, सोनी कुमारी, आशा कुमारी, प्रियंका कुमारी, रानी कुमारी, रंजीता कुमारी, अजय पांडेय, राजेश सिंह, शिवेंद्र नारायण मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें