झुमरीतिलैया : झामुमो ने केंद्रीय कमेटी के निर्देशानुसार जिले के सभी प्रखंडों व नगर में सरकार द्वारा सीएनटी एसपीटी एक्ट में संशोधन के विरोध में मशाल जुलूस निकाला. झुमरीतिलैया में निकाले गये मशाल जुलूस का नेतृत्व जिलाध्यक्ष श्याम किशोर सिंह ने किया. झंडा चौक पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि झामुमो हमेशा से आदिवासियों व मूलवासियों की हितैषी रही है. वहीं रघुवर सरकार सीएनटी व एसपीटी एक्ट में छेड़छाड़ कर आदिवासियों व मूलवासियों के साथ छल कर रही है, जिसे झामुमो बरदाश्त नहीं करेगा.
यदि संशोधन वापस नहीं लिया गया, तो आंदोलन और तेज किया जायेगा. उन्होंने बताया कि 23 नवंबर को सभी प्रखंडों में स्थानीय विधायकों का पुतला दहन कर बीडीओ के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजा जायेगा. सभा को केंद्रीय सदस्य गंगा यादव, अशोक वर्णवाल, रवींद्र शांडिल्य, जिला सचिव कामेश्वर वर्मा, महिला जिलाध्यक्ष निर्मला तिवारी, नगर अध्यक्ष दीपक विश्वकर्मा आदि ने संबोधित किया. मौके पर रेखा देवी, मंजु देवी, अंकित रवानी, दिलीप चंद्रवंशी, महेश शर्मा, अभिषेक कुमार, दीपक कुमार, गोविंद राय, मिस्टर खान, लक्ष्मी सिंह, राज कमल गुप्ता, बबलू विश्वकर्मा, नरेश विश्वकर्मा, भोलू कुमार, रत्नाकर कुमार, विनोद कुमार, विक्रम पासवान, महेश साव, सतीश सिंह, भागीरथ यादव मौजूद थे.
सरकार विरोधी लगाये गये नारे :
जयनगर : प्रखंड झामुमो द्वारा प्रखंड अध्यक्ष संदीप कुमार पांडेय व केंद्रीय सदस्य इस्लाम अंसारी के नेतृत्व में बाघमारा चौक से मशाल जुलूस निकाला गया.
जुलूस में शामिल झामुमो नेता व कार्यकर्ताओं ने रघुवर सरकार हाय हाय, आदिवासियों, मूलवासियों को छलना बंद करो आदि नारे लगायें. मशाल जुलूस पिपचो चौक पर जाकर समाप्त हुई. प्रखंड अध्यक्ष श्री पांडेय ने बताया कि 23 नवंबर को बाघमारा/गोहाल चौक पर स्थानीय विधायक का पुतला दहन किया जायेगा. मशाल जुलूस में डाॅ रामेश्वर, अशोक सिंह, बाजो दास, गंगाधर राणा, दिनेश कुमार सिंह, सीमांत पांडेय, बीरेंद्र पांडेय, वसीरउद्वीन, अर्जुन राम, सुदामा दास, अभय रंजन, अक्षय पांडेय, सुनील कुमार गुप्ता, राजू राणा, पाचू पासवान, लक्ष्मण राणा, विनय राणा, प्रदीप राणा समेत कई लोग शामिल थे.