17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

माकपा ने एसबीआइ के बाहर किया विरोध सभा

कोडरमा बाजार : नोटबंदी पर जनता को हो रही परेशानियों के खिलाफ एसबीआइ कोडरमा शाखा के समक्ष शुक्रवार को माकपा ने विरोध सभा का आयोजन किया. इस दौरान राज्य सचिव मंडल सदस्य संजय पासवान व जिला सचिव रमेश प्रजापति ने नोटबंदी के केंद्र सरकार के फैसले की आलोचना करते हुए कहा कि केंद्र सरकार के […]

कोडरमा बाजार : नोटबंदी पर जनता को हो रही परेशानियों के खिलाफ एसबीआइ कोडरमा शाखा के समक्ष शुक्रवार को माकपा ने विरोध सभा का आयोजन किया. इस दौरान राज्य सचिव मंडल सदस्य संजय पासवान व जिला सचिव रमेश प्रजापति ने नोटबंदी के केंद्र सरकार के फैसले की आलोचना करते हुए कहा कि केंद्र सरकार के इस फैसले से जनता के पास खाने के लिए रोटी नहीं है, तो वे प्लास्टिक (डेविट/क्रेडिट कार्ड) का इस्तेमाल करने की बात कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि देश में कितने लोगों के पास ये प्लास्टिक के कार्ड हैं?.
देश की 130 करोड़ की आबादी में सिर्फ 2.6 करोड़ लोगों के पास इस तरह के कार्ड हैं, क्या इससे हमारी अर्थव्यवस्था चल सकेगी? देश की 80 फीसदी से अधिक अर्थिक गतिविधियां नकद के रूप में होती हैं. नोटबंदी के पक्ष में प्रधानमंत्री द्वारा दिये गये एक भी कारण तर्कसंगत नहीं हैं, चाहे नकली नोटों से आतंकवादियों को मिलने वाली मदद का मामला हो, कालाधन की बात हो या नकली नोट व भ्रष्टाचार की बात हो. किसान धान न बिकने से परेशान हैं और औने-पौने दामों पर बेचने के लिए मजबूर हो रहे हैं.
बीमार लोगों को भी दवाई नहीं मिल रही है. 24 तारीख तक नोट बदलने की व्यवस्था है, लेकिन कोडरमा जिले में अधिकतर बैंकों मे नोट एक्सचेंज नहीं किया जा रहा है. मरकच्चो, सतगावां, जयनगर समेत जिले के सभी ग्रामीण क्षेत्रों के बैंकों में 12 बजे ही कैश खत्म हो जाता है और जनता की परेशानी लगातार बढ़ रही है. जिले के कोई डाक घर मे पैसा एक्सचेंज करने की व्यवस्था नहीं की गयी है.
सोमवार तक अगर व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ, तो आंदोलन और तेज किया जायेगा. इस कड़ी मे 19 नवंबर को झुमरीतिलैया बैंक ऑफ इंडिया शाखा के समक्ष विरोध सभा आयोजित की जायेगी. अध्यक्षता महेंद्र तुरी ने की. मौके पर प्रकाश यादव, सामाजिक कार्यकर्ता कृष्णा दास, भिखारी राम, मंटू तुरी, जितेंद्र दास आदि भी अपने विचार रखें. धन्यवाद ज्ञापन कृष्णा दास ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें