18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नामांकन नहीं, बच्चों की उपस्थिति दिखायें

जयनगर : प्रखंड मुख्यालय स्थित सांस्कृतिक भवन में सर्वशिक्षा अभियान द्वारा प्रबंधन समितियों के अध्यक्षों व सचिवों का प्रखंडस्तरीय कार्यशाला संपन्न हुआ. अध्यक्षता प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी सुशील कुमार गुप्ता व संचालन बीपीओ अशोक उपाध्याय ने किया. मौके पर डीएसइ परबला खेस ने कहा कि पारा शिक्षक नामांकन नहीं बच्चों की उपस्थिति दिखायें. उन्होंने कहा […]

जयनगर : प्रखंड मुख्यालय स्थित सांस्कृतिक भवन में सर्वशिक्षा अभियान द्वारा प्रबंधन समितियों के अध्यक्षों व सचिवों का प्रखंडस्तरीय कार्यशाला संपन्न हुआ. अध्यक्षता प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी सुशील कुमार गुप्ता व संचालन बीपीओ अशोक उपाध्याय ने किया. मौके पर डीएसइ परबला खेस ने कहा कि पारा शिक्षक नामांकन नहीं बच्चों की उपस्थिति दिखायें.
उन्होंने कहा कि समितियों का दायित्व बनता है कि वे शिक्षा के विकास में सहयोग करें. अभिभावक शिक्षक व समिति के बीच में समन्वय बनायें. उन्होंने कहा कि जिस विद्यालय में बच्चों की उपस्थित कम होगी, उसका समायोजन बगल के विद्यालय में कर दिया जायेगा. उन्होंने निर्देश दिया कि शौचालय की साफ-सफाई का पूरा ध्यान रखें. मौके पर मनोहर प्रसाद वर्णवाल, राजकुमार सिंह, सचिव हरदयाल महतो, दशरथ राम, राजकिशोर बैठा, रामनरेश चौधरी, दामोदर यादव, सलीम अंसारी, बीरेंद्र साव, अध्यक्ष महेंद्र राम, कृष्ण नंदन सिंह, कलावती देवी, विजय पासवान, महेंद्र यादव समेत काफी संख्या में अध्यक्ष व सचिव मौजूद थे.
डोमचांच. चंद्रावती स्मारक उवि डोमचांच में सभी विद्यालय प्रबंधन समितियों के अध्यक्ष व सचिवों का एक दिवसीय कार्यालय लगायी गयी. अध्यक्षता बीडीओ नारायण राम व संचालन शिक्षक राजेश्वर पांडेय ने किया. मौके पर बीडीओ नारायण राम ने कहा कि प्रबंधन समिति के गठन से विद्यालय मजबूत हुआ है व नामांकन बढ़ा है. विद्यालय के कार्यों में अध्यक्ष शिक्षकों का सहयोग करें. मौके पर राधा सिंह, विकास यादव, भोला पांडेय, कपिलदेव प्रजापति, अनुराधा सिंहा, अंजू कुमारी, रेखा कुमारी, रौशनी कुमारी, बालमुकुंद ब्रह्मचारी, कैलाश सिंह, प्रमोद कुमार मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें