Advertisement
समय के साथ कम होने लगी है कतार
कुछ बैंकों में दिखी लंबी लाइन, कई जगहों पर राहत 500 के नोट नहीं आये, अंगुली पर स्याही लगाने का काम आज से होने की उम्मीद कोडरमा : केंद्र सरकार द्वारा 500 व 1000 के पुराने नोट बंद किये जाने के आठवें दिन जिले के विभिन्न बैंकों के बाहर अलग-अलग तसवीर दिखी. नोट बंद किये […]
कुछ बैंकों में दिखी लंबी लाइन, कई जगहों पर राहत
500 के नोट नहीं आये, अंगुली पर स्याही लगाने का काम आज से होने की उम्मीद
कोडरमा : केंद्र सरकार द्वारा 500 व 1000 के पुराने नोट बंद किये जाने के आठवें दिन जिले के विभिन्न बैंकों के बाहर अलग-अलग तसवीर दिखी. नोट बंद किये जाने के बाद बैंकों के बाहर से लेकर बाजार तक में अफरा-तफरी का माहौल बुधवार को कुछ सामान्य दिखा. जैसे-जैसे समय बढ़ रहा है, बैंकों के बाहर लगने वाली लंबी कतार कम हो रही है. कुछ बैंकों एसबीआइ, बीओआइ, सेंट्रल बैंक आॅफ इंडिया आदि के बाहर बुधवार को भी अच्छी भीड़ देखी गयी.
कुछ बैंकों के बाहर काफी कम लोग दिखे. पैसा बदलने के लिए 30 दिसंबर तक का समय होने के कारण अब लोग भी धैर्य से काम ले रहे हैं, पर जरूरी कार्य को लेकर पैसे की जरूरत है. इधर, विभिन्न बैंकों के एटीएम शहरी क्षेत्र में कुछ जगहों पर खुले रहे. इससे भी लोगों को थोड़ी राहत मिली. कुछ बैंकों में छोटे कैश खत्म होने की समस्या से निबटने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है. अभी बैंकों के पास केवल दो हजार का नया नोट ही आया है. एलडीएम सुधीर शर्मा ने बताया कि 500 का नया नोट फिलहाल नहीं आया है.
उन्होंने बताया कि बुधवार से बैंकों में पैसे बदलने वाले लोगों की अंगुली पर स्याही लगाने का निर्देश था, पर स्याही नहीं पहुंच पाने के कारण यह व्यवस्था गुरुवार से लागू की जा सकती है. उन्होंने बताया कि एक व्यक्ति दो-तीन बार लगातार पैसे की बदली नहीं करवा ले इसके लिए सिस्टम को भी अपडेट किया गया है. इसके बावजूद इस तरह की परिस्थिति से बचने के लिए स्याही लगाने का काम शुरू होगा, ताकि जरूरत मंद को पैसा मिल सके. नोटबंदी के बाद पांच दिन तक बैंकों के खुले रहने के दौरान करीब पांच अरब रुपये जमा किये जा चुके हैं.
मरकच्चो. केंद्र सरकार द्वारा 500 व 1000 के पुराने नोट बंद किये जाने से आम लोग जहां नोट बदलने व जमा करने के लिए परेशान हैं, वहीं लगातार काम करने के बावजूद बैंक कर्मी लोगों को अच्छी सेवा देने की कोशिश कर रहे हैं. इस कड़ी में बैंक आॅफ इंडिया नवलशाही शाखा ने एक कदम और आगे बढ़ाते हुए बुधवार को अच्छी पहल की.
शाखा प्रबंधक अनीष कुमार ने लाइन में खड़े लोगों के बीच बिस्कुट व पानी का वितरण किया, तो हर कोई दुआ देते नजर आये. ग्राहकों की भीड़ को देखते हुए बैंक प्रबंधन द्वारा घंटों से अपनी बारी आने के इंतजार करते कतार में खड़े पंक्तिबद्व महिला व पुरुष ग्राहकों के बीच खाने के लिए बिस्कुट व पीने के लिए पानी दिया गया. इस बीच बैंक में ग्राहकों के जमा निकासी का कार्य भी चलता रहा. ग्राहकों ने बताया कि कालाधन रखनेवालों की अब खैर नहीं है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उठाया गया यह सराहनीय कदम है. हमलोगों को थोड़ी तकलीफ हो रही है, लेकिन आनेवाला समय भी हमारा है. शाखा प्रबंधक अनीष कुमार ने बताया कि लोगों को बैंक में अच्छी सेवा देना उनकी प्राथमिकता है. मौके पर उप शाखा प्रबंधक नेयाज अहमद, कैशियर धन्नू राम पासवान, रवींद्र कुमार, मुन्ना मिर्धा, थाना प्रभारी शिव बालक प्रसाद यादव, सअनि नारायण तुबिद, प्रमोद सिंह, मनोज पासवान, बीरेंद्र सिंह मौजूद थे.
डोमचांच : बड़े नोट बंद किये जाने की घोषणा का असर जिले के औधोगिक क्षेत्र डोमचांच में भी देखने को मिल रहा है. प्रखंड के विभिन्न बैंक शाखाओं में जहां पैसा बदलने व जमा करने के लिए सुबह से लोगों की लाइन लग रही है, वहीं बंद एटीएम ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. प्रखंड में स्थित एक भी बैंक का एटीएम नहीं खुले है. ऐसे में लोगों की पूरी निर्भरता बैंक पर है. ढाब, ढोढ़ाकोला, सपही, बंगाखलार, पारहो, बगड़ो, बगरीडीह आदि क्षेत्रों से लोग कई किलोमीटर सफर कर बैंक पहुंच तो रहे हैं, लेकिन घंटों समय देना पड़ रहा है.
गांव के लोगों ने बताया कि हम लोग काफी दूर से आते हैं, जिस कारण बैंकों में लंबी कतार हो जाती है. शाम होते ही घर की ओर वापस आ जाना पड़ता है. दूर-दराज के लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है. लोगों ने एटीएम को शीघ्र चालू करने की मांग की है.
मांग करनेवालों में संजय मेहता, मनोज मेहता, सुरेश यादव, सनोज कुमार, बच्चू सिंह, पवन सिंह आदि शामिल हैं. ढाब निवासी रामू प्रसाद ने बताया कि आज सुबह बैंक पहुंचे, लेकिन लंबी लाइन की वजह से मैं कतार में खड़ा नहीं हो सका. पैसा रहते हुए परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. व्यवसायी संजय मेहता ने बताया कि बैंकों में भीड़ व एटीएम बंद रहने से व्यवसाय पर असर पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि एटीएम को शीघ्र शुरू किया जाना चाहिए. मंधौती महुआ निवासी सूरज कुमार ने बताया कि पैसा के अभाव में राशन खरीदने में परेशानी हो रही है. अगर एटीएम खुली रहती, तो इस तरह की परेशानी नहीं होती.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement