27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्रों में होगा प्रबंध कौशल का विकास

कोडरमा. तिलैया डैम स्थित ग्रिजली विद्यालय में गुरुनानक देव की जयंती, बाल दिवस व मेला का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के निदेशक अविनाश सेठ, प्राचार्य राजीव कुमार सिंह, सीइओ प्रकाश गुप्ता, प्रशासक अशरफ खान, संयोजक उत्तम कुमार लाहा, बीडी नष्कर, तुषार राय चौधरी ने संयुक्त रूप से सिख संप्रदाय के संस्थापक गुरुनानक […]

कोडरमा. तिलैया डैम स्थित ग्रिजली विद्यालय में गुरुनानक देव की जयंती, बाल दिवस व मेला का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के निदेशक अविनाश सेठ, प्राचार्य राजीव कुमार सिंह, सीइओ प्रकाश गुप्ता, प्रशासक अशरफ खान, संयोजक उत्तम कुमार लाहा, बीडी नष्कर, तुषार राय चौधरी ने संयुक्त रूप से सिख संप्रदाय के संस्थापक गुरुनानक देव व भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू की तस्वीर पर माल्यार्पण कर व दीप प्रज्जवलित कर किया.
मौके पर सैनिक स्कूल के छात्रों ने बैंड की धुन प्रस्तुत कर कार्यक्रम को यादगार बना दिया. इसमें ग्रिजली विद्यालय तिलैया डैम के अतिरिक्त बचपन प्ले स्कूल तिलैया, ग्रिजली बीएड कॉलेज व सैनिक स्कूल तिलैया के छात्रों ने भाग लिया. मौके पर प्राचार्य राजीव कुमार सिंह ने कहा कि यह चैरिटी फन फेस्ट शहीद सैनिकों के परिवारों के लिए राष्ट्रभक्ति व मानव कल्याण के संकल्प के साथ आयोजित किया गया है. आयोजन से छात्रों में प्रबंध कौशल का विकास होगा और सामाजिक दायित्व के प्रति भी सजग होंगे. निदेशक अविनाश सेठ व मनिष कपसिमें ने कहा कि यह आयोजन छात्रों को व्यावहारिक जगत से रूबरू करायेगा. मौके पर ग्रिजली एजुकेशलन सोसाइटी के अध्यक्ष अरुण मिश्रा, सैनिक स्कूल के हेडमास्टर स्क्वायड्रन लीडर संजय कुमार, बचपन प्ले स्कूल की प्राचार्या अल्पना तिवारी, ग्रिजली बीएड कॉलेज की प्राचार्या डॉ संजीता कुमारी, शिक्षकगण तथा सैकड़ों अभिभावक मौजूद थे.
बच्चों ने दिखायी प्रतिभा: छात्रों द्वारा फूड व खेलकूद के स्टॉल भी लगाये गये. इसके अंतर्गत अमर कुमार, यथार्य व शैलेश की प्रस्तुति पनीर चिल्ली, वर्षा, राजदीप व प्रिंस की प्रस्तुति पानी-पुड़ी, वाणी श्री, विपुल व एश्वर्य की प्रस्तुति आलू कट, प्रगति, जैनव तथा राहुल की प्रस्तुति वर्गर, कृष्णा, सुशांत एवं अंशु की प्रस्तुति समोसा चाट, पवन, आशुतोष व अतुल की प्रस्तुति गुपचुप, अभिषेक, नीरज व शुभम की प्रस्तुति कॉटन कैंडी, आशीष, मधु व काजल की प्रस्तुति पापड़ी चाट, मोनिका, सूरज व निधि की प्रस्तुति फ्रूट चाट के अतिरिक्त मशाला नूडल्स, सैंडविच, खीर मोहन पावभाजी जैसे स्टॉल पर छात्रों व अभिभावकों की भीड़ लगी रही. खेलकूद के स्टाॅल में नीरज, ओजस व मिथिलेश की प्रस्तुति रिंग गेम, रोहित, रीपुंजय व रोहन की प्रस्तुति गुब्बारा फोड़ों, अंजू, अप्पू व रूपेश की प्रस्तुति पिरामिडिकल ग्लास, रवि, सुजित व दानिश की प्रस्तुति थ्रों द रिंग, सौरभ, शुभम व मेहुल की प्रस्तुति क्वाइन इन द बकेट आकर्षण के केंद रहें. छात्रों ने डीजे की धुन पर डांस का लुफ्त उठाया. कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रभारी सुधांशु कुमार, विजय कुमार सिंह, कुमोद झा, रवि दत्त पांडेय, अनुपमा पाठक, अल्पना श्रीवास्तव, चंद्रमणि सिंह, एडवर्ड हेनरी समेत सभी शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मचारियों की भूमिका सराहनीय रही. संचालन शिक्षिका शिलाची व अंतरा सील ने किया.
बच्चे देश के निर्माता : शालिनी : कोडरमा बाजार. झारखंड पब्लिक स्कूल इंदरवा में बाल दिवस के अवसर पर शैक्षणिक कार्यक्रम का आयोजन सीएम उवि के प्राचार्य कपिल देव प्रजापति की अध्यक्षता में किया गया. मुख्य अतिथि जिप अध्यक्ष शालिनी गुप्ता, विशिष्ट अतिथि जिप सदस्य रेखा देवी, शांति प्रिया, नप उपाध्यक्ष कुलबीर सलूजा उपस्थित थीं. अतिथियों का स्वागत प्राचार्य अब्दुल रहमान, मैनेजर अली अब्दुल्लाह, राम लाल दास, रौशन श्रीवास्तव, नेहा, साजिया, संगीता, अजय कुमार, ललिता, अफसर आलम आदि ने किया. बच्चों ने हेल्थ, पॉलीथिन, स्वच्छता, पर्यावरण, पानी समेत अन्य बिंदुओं पर अपने विचार रखें.
शालिनी गुप्ता ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से बच्चों में रचनात्मक कौशल का विकास होता है. उन्होंने बच्चों को देश का मुस्कान देश का निर्माता बताया. मौके पर प्रमुख अनिता देवी, बृजनंदन यादव, रीना देवी, ललिता देवी, बैजनाथ यादव, राजेश कुमार मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें