Advertisement
समाज सेवा सबसे बड़ा धर्म
झुमरीतिलैया : कोडरमा श्री गोशाला समिति के तत्वावधान में आयोजित 66वें गोपाष्टमी मेला मंगलवार की शाम शुरू हुआ. मेला का उदघाटन मुख्य अतिथि कोडरमा के सांसद डॉ रवींद्र राय ने किया गया. विशिष्ट अतिथि बजरंग लाल गोयनका ने मूर्ति का उदघाटन किया. पांच दिन तक चलनेवाले गोपाष्टमी मेला में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. इससे […]
झुमरीतिलैया : कोडरमा श्री गोशाला समिति के तत्वावधान में आयोजित 66वें गोपाष्टमी मेला मंगलवार की शाम शुरू हुआ. मेला का उदघाटन मुख्य अतिथि कोडरमा के सांसद डॉ रवींद्र राय ने किया गया.
विशिष्ट अतिथि बजरंग लाल गोयनका ने मूर्ति का उदघाटन किया. पांच दिन तक चलनेवाले गोपाष्टमी मेला में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. इससे पूर्व मेले परिसर में पहुंचे अतिथियों का गोशाला समिति के पदाधिकारियों ने स्वागत किया. मौके पर मुख्य अतिथि सांसद ने कहा कि आज के युग में जब हम पुरानी परंपराओं से दूर होते जा रहे है, तो इस तरह का आयोजन लोगों को समाज के रीति-रिवाज से जोड़े रखता है. उन्होंने गोशाला समिति को हरसंभव मदद देने का आश्वासन दिया. कहा कि सबसे बड़ा धर्म समाज की सेवा करना है.
समाज की सेवा के साथ जो लोग गो वंश का पालन करने का सौभाग्य प्राप्त करते हैं, उन्हें भगवान श्रीकृष्ण का आशीर्वाद प्राप्त होता है. उन्होंने कहा कि गो वंशो को बचाने के लिए सभी को आगे आने की जरूरत है. जबकि गोशाला समिति के महासचिव मुरारी बड़गवे ने प्रतिवेदन प्रस्तुत किये. कार्यक्रम के परियोजना निदेशक आयुष पोद्दार थे. मंच का संचालन मानिक चंद सेठ ने किया. मौके पर गोशाला समिति के अध्यक्ष सुरेश कुमार जैन, भाजपा नेता रमेश सिंह, रवि मोदी, मेला मंत्री विजय कुमार पोद्दार, मेला संरक्षक छोटे लाल सिंह, संरक्षक मधुसूदन दारुका, श्याम सुंदर सिघांनियां, गणेश प्रसाद स्वर्णकार मौजूद थे. शाम में गोपाष्टमी मेला के उद्घाटन से पूर्व सुबह में ध्वजाधारी प्रसाद दारुका व शारदा देवी दारुका ने झंडोत्तोलन किया.
चार दिनों तक होनेवाले कार्यक्रम: पांच दिवसीय गोपाष्टमी मेले के दूसरे दिन बुधवार की शाम छह बजे जिलास्तरीय अंतर विद्यालय समूह नृत्य प्रतियोगिता आयोजित की गयी है. इसमें पूर्व मंत्री अन्नपूर्णा देवी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होंगी. विशिष्ट अतिथि के रूप में एसपी जी क्रांति कुमार मौजूद रहेंगे. 10 नवंबर को जिलास्तरीय अंतर विद्यालय हास्य नाटिका में उपायुक्त संजीव कुमार बेसरा मुख्य अतिथि होंगे. 11 नवंबर को तीन बजे से चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. शाम छह बजे से हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन होगा.
इसमें पंडित अशोक नागर व उनकी टीम अपनी प्रस्तुति देगी. कवि सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में जिप अध्यक्ष शालिनी गुप्ता शामिल होंगी. मेला के अंतिम दिन 12 नवंबर को नंदोत्सव नृत्य नाटिका का शाम छह बजे से किया गया है. इसमें कोलकाता की कलाकार मंडली द्वारा प्रस्तुति दी जायेगी. कार्यक्रम में विधायक प्रो जानकी यादव मुख्य अतिथि होंगे.
डिजनीलैंड व झूला आकर्षण का केंद्र : पांच दिवसीय गोपाष्टमी मेला में डिजनीलैंड विभिन्न प्रकार के झूले, ब्रेक डांस, डायनासोर, मौत का कुंआ, तारामाची, जादूगर, विशेष आर्कषण का केंद्र है. मेले में विभिन्न प्रकार के व्यंजन के स्टॉल भी लगाये गये हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement