27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीएफएम पोर्टल से करें लाभार्थी और सहिया का भुगतान : डीसी

कोडरमा बाजार : उपायुक्त संजीव कुमार बेसरा की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग की मासिक समीक्षा बैठक हुई. बैठक में डीसी ने सभी तरह के लाभार्थी व सहिया का भुगतान शत प्रतिशत पीएफएम पोर्टल के माध्यम से करने का निर्देश दिया. यदि चेक द्वारा किसी प्रखंड में भुगतान किया गया, तो उसपर विभागीय कार्रवाई करने का […]

कोडरमा बाजार : उपायुक्त संजीव कुमार बेसरा की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग की मासिक समीक्षा बैठक हुई. बैठक में डीसी ने सभी तरह के लाभार्थी व सहिया का भुगतान शत प्रतिशत पीएफएम पोर्टल के माध्यम से करने का निर्देश दिया.
यदि चेक द्वारा किसी प्रखंड में भुगतान किया गया, तो उसपर विभागीय कार्रवाई करने का निर्देश दिया. सिविल सर्जन बीपी चौरसिया ने बैठक में बताया कि सदर अस्पताल परिसर में अल्ट्रासाउंड को सप्ताह में दो दिन की जगह तीन दिन कर दिया गया है. सहिया व लाभार्थी का भुगतान सदर अस्पताल लिपिक द्वारा लक्ष्य से कम करने पर उससे स्पष्टीकरण करने का निर्देश उपाधीक्षक को दिया है.
मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी योजना के अंतर्गत आनेवाले लाभुकों को पहचान कर यथाशीघ्र भुगतान करने व जिस मरीज को इस्टीमेट अस्पताल से लाने में परेशानी हो रही हो, इस तरह की सूची बना कर रेडक्रॉस व रोटरी क्लब को देने का निर्देश दिया. परिवार नियोजन में दिये जानेवाले प्रोत्साहन राशि को नगद न देकर पीएफएम के माध्यम से भुगतान करने का निर्देश दिया. आरबीएस के चिकित्सों को निर्देश दिया गया कि अगामी रूट प्लान को बाल विकास परियोजना पदाधिकारी व प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी से संयुक्त हस्ताक्षर करा कर बच्चों की जांच करेंगे. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र फुलविरया व जयनगर स्वास्थ्य केंद्र में बिजली हेतु विद्युत अभियंता को पत्राचार करने का निर्देश दिया.
इस दौरान रेफरल अस्पताल डोमचांच की स्थिति से उपायुक्त को अवगत कराते हुए बताया गया कि भवन की स्थिति अति जर्जर हो गयी है. वहां पदस्थापित एएनएम व स्टाफ के लिए शौचालय कि व्यवस्था नहीं होने के कारण इन्हें शौचालय के लिए बाहर जाना पड़ता है. सदर अस्पताल कोडरमा व रेफरल अस्पताल डोमचांच के प्रसव कक्ष में एक-एक कंप्यूटर ऑपरेटर रखने का निर्देश दिया, ताकि प्रसव के बाद बच्चों का डाटा ऑनलाइन इंट्री की जा सके. कोडरमा व सतगावां के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि खादी ग्रामोधोग संस्था द्वारा संचालित मोबाइल मेडिकल यूनिट सही तरीके एवं संतोषजनक कार्य नहीं कर रहा है.
इस पर उपायुक्त ने उसका भुगतान किसी भी हाल में नहीं करने का निर्देश दिया. उन्होंने सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि मेघातरी गांव में फलोराई की समस्या दूर करने के लिए चिकित्सों की टीम बनाकर जांच करें. उन्होंने अप्रैल, मई व जून 2016 में आइपीवी वैक्सीन के अधिक वेस्टेज के कारण तत्कालीन प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अजय कुमार पर विभागीय कार्रवाई करते हुए प्रपत्र ‘क’ गठन करने का निर्देश दिया.
जिले में राज्य सरकार द्वारा भेजे गये 11000 मच्छरदानी को आवश्यकता के अनुसार जरूरतमंद क्षेत्रों में बांटने का निर्देश दिया. मौके पर डॉ मनोज कुमार, डॉ संजीव कुमार झा, डॉ अभय भुषण, डॉ चंद्रमोहन कुमार, डॉ पी मिश्रा, डॉ गोपाल प्रसाद, डॉ पी जैन, डॉ भारती सिंन्हा, डॉ संजय कुमार, डॉ रंजीत कुमार, समरेश कुमार सिंह, पवन कुमार, अंजली कुमारी, विकास कुमार, अक्षय कुमार झा, रूपलाल गोप, असीम सरकार, बाल मुकुंद यादव समेत सभी प्रखंड के कार्यक्रम प्रबंधक व लेखा प्रबंधक व डाटा प्रबंधक मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें