जयनगर : प्रखंड के ग्राम तमाय स्थित ग्रीन पार्क स्टेडियम में फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल हिरोडीह व यदुटांड़ के बीच खेला गया. मैच का उदघाटन राजद प्रखंड अध्यक्ष राजकुमार यादव ने फुटबॉल को किक मारकर किया. मैच में दोनों टीमें बराबरी पर रही. सम्मानित अतिथि भाकपा जिला मंत्री सह जिप सदस्य महादेव राम ने दोनों टीमों के खिलाड़ी की खेल प्रतिभा की सराहना की.
मौके पर उप प्रमुख बीरेंद्र यादव, मुखिया लक्ष्मण यादव, उप मुखिया शमशुल अंसारी, इस्लाम अंसारी, अयूब खान, मुमताज आलम, सल्लाउद्वीन खान, पप्पू खान मौजूद थे. टूर्नामेंट को सफल बनाने में मो जलाल अंसारी, मंजूर, नसीम, गुलाम, शेखावत, रियाज, मनोज, गुड्डू, मेराज, जाहिर, पारुख, माइन आदि सदस्यों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.