22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रखंड के 11 बीपीएल लाभुकों को मिला गैस कनेक्शन

सांस्कृतिक भवन परिसर में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना कार्यक्रम चंदवारा : प्रखंड के सांस्कृतिक भवन परिसर में गुरुवार को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान प्रखंड के 11 बीपीएलधारी लाभुकों के बीच गैस सिलिंडर, चूल्हा, रेगुलेटर का वितरण किया गया. बतौर मुख्य अतिथि कोडरमा के सांसद डाॅ रवींद्र राय शामिल […]

सांस्कृतिक भवन परिसर में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना कार्यक्रम
चंदवारा : प्रखंड के सांस्कृतिक भवन परिसर में गुरुवार को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान प्रखंड के 11 बीपीएलधारी लाभुकों के बीच गैस सिलिंडर, चूल्हा, रेगुलेटर का वितरण किया गया. बतौर मुख्य अतिथि कोडरमा के सांसद डाॅ रवींद्र राय शामिल हुए.
मुख्य अतिथि व अन्य अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप जला कर कार्यक्रम की शुरुआत की. मौके पर डाॅ राय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपनों को साकार करने की जिम्मेवारी हम सभी की है. उज्ज्वला योजना का उद्देश्य ग्रामीण महिलाओं को आ रही परेशानी को दूर करना है. ग्रामीण महिलाएं चूल्हा जलाने के लिए दिनभर लकड़ी चुनने का काम करती है.
अब गैस की सुविधा होने से इस तरह की परेशानी दूर होगी. साथ ही पर्यावरण संरक्षण की दिशा में भी यह पहल कारगर होगी. मौके पर बरकट्ठा के पूर्व विधायक अमित यादव, प्रमुख लीलावती देवी, जिप सदस्य अमृता सिंह, सांसद प्रतिनिधि सुरेंद्र सोनी, विधायक प्रतिनिधि लक्ष्मण यादव, बीडीओ सुनीला खलको, सीओ नंद कुमार राम, प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष अज्जू सिंह, द्वारिका राणा, रवि मोदी, रामचंद्र सिंह, धीरज कुमार, डाॅ अनिल कुमार, डाॅ विनीत सिंह मौजूद थे. संचालन मिथिलेश कुमार ने किया. इधर, सांसद डाॅ रवींद्र राय गुरुवार को प्रखंड के बड़कीधमराय पहुंच बीते दिन सड़क हादसे में मारे गये मिथिलेश कुमार के पिता जागेश्वर राम को एक लाख का चेक सौंपा. सांसद ने पीड़ित परिवार को सांत्वना दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें