17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोक आस्था का महापर्व छठ कल से

कोडरमा बाजार : लोक आस्था का चार दिवसीय महापर्व छठ शुक्रवार को नहाय-खाय के साथ शुरू होगा. छठ को लेकर जहां बाजार में सूप दौरा और अन्य पूजन सामग्रियों की दुकानें सज गयी है, वहीं दूसरी ओर विभिन्न छठ घाटों की सफाई में पूजा समिति के लोग और सफाई कर्मी लगे हुए हैं. हालांकि छठ […]

कोडरमा बाजार : लोक आस्था का चार दिवसीय महापर्व छठ शुक्रवार को नहाय-खाय के साथ शुरू होगा. छठ को लेकर जहां बाजार में सूप दौरा और अन्य पूजन सामग्रियों की दुकानें सज गयी है, वहीं दूसरी ओर विभिन्न छठ घाटों की सफाई में पूजा समिति के लोग और सफाई कर्मी लगे हुए हैं. हालांकि छठ घाटों की सफाई के मामले में अलग-अलग जगहों पर स्थिति अलग-अलग है.
तिलैया में कई छठ घाटों पर अभी भी गंदगी पसरी हुई है, तो कोडरमा में छठ घाट साफ नजर आ रहे हैं. जिला मुख्यालय स्थित राजा तालाब छठ घाट, आरघौती नदी छठ घाट समेत विभिन्न छठ घाटों की साफ-सफाई नगर पंचायत के सफाई कर्मियों व पूजा समितियों द्वारा करायी जा रही है. चाराडीह छठ घाट की सफाई में स्थानीय लोग लगे हुए हैं. झुमरीतिलैया शहर के विभिन्न छठ घाटों की सफाई नगर पर्षद व स्थानीय लोगों द्वारा किया जा रहा है, पर कुछ छठ घाटों पर अभी भी सफाई नहीं हुई है. शहर के मडुआटांड़, पानी टंकी रोड स्थित तालाब, विद्यापुरी स्थित धनी सिंह तालाब आदि में अभी गंदगी पसरी हुई है.
शुक्रवार को होगा नहाय खाय : छठ को लेकर हर गली व चौक-चौराहों पर छठी मइया की बजने वाले गीतों से संपूर्ण क्षेत्र छठ मय हो चुका है. शुक्रवार को छठ व्रती नहाय खाय के साथ चार दिवसीय छठ पर्व की शुरुआत करेंगे. शनिवार शाम को खरना, रविवार को अस्ताचल गामी भगवान भाष्कर को पहला अर्घ्य दिया जायेगा. जबकि सोमवार को उदयीमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ पर्व संपन्न होगा. कहा जाता है कि छठी मईया को स्वच्छता व शुद्धता पसंद है.
यहीं कारण है कि लोग पूजा के आगमन से पहले ही अपने घरों व आसपास में साफ-सफाई शुरू कर देते हैं. आज भी जिले के कई ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाएं दूधी मिट्टी (एक प्रकार की खास मिट्टी) से घर और बाहर पुताई करती हैं. हालांकि समय के साथ इसमें भी बदलाव आया है. कहीं पुताई के लिए चूना तो कहीं शेम या पेंट का प्रयोग किया जाता है.
आकर्षक तोरणद्वार बनाने व सजावट का काम जारी
छठ पूजा को लेकर शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में जगह-जगह पर आकर्षक तोरण द्वार बनाये जा रहे हैं. साथ ही छठ घाटों में लगाये जाने वाले पंडाल, विद्युत सज्जा की तैयारी भी शुरू हो चुकी है. विभिन्न पूजा समितियां इसमें दिन रात लगे हुए हैं.
महंगाई पर आस्था भारी
दिन प्रतिदिन बढ़ रही मंहगाई से हर वर्ग भले ही प्रभावित हो, मगर छठ जैसे महान पर्व के मौके पर आसमान छूती पूजन सामग्रियों के दामों पर आस्था भारी नजर आ रहा है. शहर समेत ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित बाजार में लोग अपने सामर्थ्य के अनुसार पूजन सामग्रियों को खरीदने में अभी से लगे हुए हैं.
सुरक्षा के लिए की जायेगी बेरिकेडिंग : डीसी
उपायुक्त संजीव कुमार बेसरा ने बताया कि इस बार अच्छी बारिश के कारण विभिन्न जलाशयों में पानी की अधिक मात्रा होने के कारण छठ घाटों में बेरिकेडिंग लगाने का निर्देश दिया गया है, ताकि छठ व्रतियों व श्रद्धालुओं को कोई असुविधा न हो. उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्रों में कार्य पालक पदाधिकारी तथा ग्रामीण क्षेत्रों में प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देशित किया गया है.
इसके अलावा उन्होंने विभिन्न पूजा समितियों से भी अपील की गयी है कि वे अपने स्तर से भी जरूरत वाले जगहों पर बेरिकेडिंग की व्यवस्था करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें