24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिवसागर में छठ पूजा पर लगेगा मेला

मेले में भगवान भास्कर की प्रतिमा होगी आकर्षण का केंद्र, बन रहा है भव्य पंडाल डोमचांच : डोमचांच प्रखंड में सूर्य उपासना का महापर्व छठ की तैयारी में लोग जुट गये हैं. इधर, शिवसागर में छठ पर्व को लेकर छठ पूजा समिति शिवसागर तालाब की ओर से इस बार भी व्यापक तैयारी की जा रही […]

मेले में भगवान भास्कर की प्रतिमा होगी आकर्षण का केंद्र, बन रहा है भव्य पंडाल
डोमचांच : डोमचांच प्रखंड में सूर्य उपासना का महापर्व छठ की तैयारी में लोग जुट गये हैं. इधर, शिवसागर में छठ पर्व को लेकर छठ पूजा समिति शिवसागर तालाब की ओर से इस बार भी व्यापक तैयारी की जा रही है.
इस बार भी भगवान भाष्कर की प्रतिमा व पंडाल का निर्माण प्रगति पर है, जो लोगों के आकर्षण का केंद्र होगा. 80 फीट ऊंचे पंडाल का निर्माण जोरों पर है, तो साथ ही सात घोड़ों पर सवाल भगवान सूर्य की प्रतिमा को धनबाद के मूर्तिकार गौतम पाल बना रहे हैं. शिवसागर में छठ पर पांच दिवसीय मेला का आयोजन किया जायेगा. मेला में मौत का कुआं, ड्रैगन झूला, टावर झूला भी आकर्षण का केंद्र होगा. मेले में रोशनी की पूरी व्यवस्था रहेगी. 11 नंबर चौकी से लेकर शिवसागर छठ तालाब तक लाइटिंग की जा रही हैं. छठ पर्व को सफल बनाने में भरत नारायण मेहता, प्रभाकर लाल रावत, किशोर साव, सुरेंद्र मेहता, मनीष कुमार, लाल किशोर गुप्ता, पवन पांडेय, शत्रुधन सरैया, द्वारिका मेहता, सुरेश साव, सुभाष साव, देवेन्द्र पांडेय आदि लगे हुए हैं.
दौरा व सूप की बिक्री शुरू
बाजार में दौरा व सूप की बिक्री शुरू हो गयी है. डोमचांच बाजार, ढाब रोड, जयनगर रोड, शहीद चौक समेत कई जगहों पर लोग खरीदारी करने पहुंच रहे हैं. ग्रामीण क्षेत्रों ढाब, बगड़ो, बगरीडीह, तेतरियाडीह, ढोढ़ाकोला, सपही, जानपुर, बंगाखलार, काराखुट, नावाडीह, बेहराडीह, शिवसागर, महेशपुर, पुरनाडीह, फुलवरिया आदि क्षेत्रों से लोग खरीदारी को लेकर पहुंच रहे हैं.
छठ पूजा को लेकर हुई बैठक
प्रखंड के महथाडीह देवी मंडप धर्मशाला में छठ पूजा को लेकर बैठक हुई. अध्यक्षता रामेश्वर साव व संचालन रंजीत साव ने किया. बैठक में नावा आहरा तालाब की सफाई व अपने-अपने गली मुहल्लों को सभी लोग साफ करेंगे.
साथ ही शहीद चौक, बजरंग बली मंदिर से लेकर छठ तालाब तक रोशनी की पूरी व्यवस्था करने का निर्णय हुआ. बैठक के बाद छठ तालाब की सफाई की गयी. इस अवसर पर कमेटी के रंजीत साव, कमलेश साव, वासुदेव राणा, मोनू सिंह, प्रवीण साव, मिथलेश साव, अशोक पंडित, बीर कुमार आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें