18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आंख शरीर का अभिन्न अंग : चक्रवर्ती

जयनगर : करियावां पंचायत भवन में डीवीसी के सीएसआर द्वारा गुरुवार को नि:शुल्क नेत्र परीक्षण शिविर लगाया गया. अध्यक्षता मुखिया बाला लखेंद्र पासवान व संचालन सीएसआर के वरीय प्रबंधन वीके कश्यप ने किया. उदघाटन सीओ बालेश्वर राम व अन्य अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप जला कर किया. मुख्य अतिथि मुख्य अभियंता अनंतो चक्रवर्ती ने […]

जयनगर : करियावां पंचायत भवन में डीवीसी के सीएसआर द्वारा गुरुवार को नि:शुल्क नेत्र परीक्षण शिविर लगाया गया. अध्यक्षता मुखिया बाला लखेंद्र पासवान व संचालन सीएसआर के वरीय प्रबंधन वीके कश्यप ने किया. उदघाटन सीओ बालेश्वर राम व अन्य अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप जला कर किया. मुख्य अतिथि मुख्य अभियंता अनंतो चक्रवर्ती ने कहा कि डीवीसी अपने सामाजिक दायित्वों को निभा रहा है. इससे पीछे नहीं हटेगा.
उन्होंने कहा कि सीएसआर द्वारा विस्थापितों गांवों में चिकित्सा शिविर समेत कई कार्यक्रमचलाये जा रहे है. उन्होंने कहा कि नेत्र मानव शरीर का अभिन्न अंग है. आंखें ही है, जिससे हम दुनिया देखते है. उन्होंने कहा कि प्रबंधन विस्थापितों के साथ है और प्लांट संचालन में उनके सहयोग की अपेक्षा रखती है. सीओ बालेश्वर राम ने कहा कि मनुष्य के पास आंख है, तो सब कुछ है. आंख से ही जीवन की सच्चाई व अच्छाई को देखा जाता है. हमें समय-समय पर आंख की जांच व सुरक्षा के लिए उपचार कराना जरूरी है. डीजीएम मधुकांत झा ने कहा कि व्यवधानों के बावजूद सीएसआर नैगम सामाजिक दायित्वों को निभाने के लिए कृत संकल्प है.
मुखिया बाला लखेंद्र पासवान ने कहा कि इस प्रकार का शिविर लगाना अच्छी बात है. मगर प्रदूषण झेल रहे विस्थापितों को रोजी रोजगार की भी जरूरत है. मौके पर लोक नायक जयप्रकाश नारायण नेत्र अस्पताल बेहरा आश्रम चौपारण से आई चिकित्सकों की टीम ने शिविर में आये ग्रामीणों का नेत्र परीक्षण किया. इसके बाद जरूरत के अनुसार चश्मा व दवा दिया गया.
जिनकी आंखों में मोतियाबिंद पाया गया है, उनका ऑपरेशन किया जायेगा. शिविर में नेत्र अस्पताल के डाॅ विकांत सिंह, डाॅ सुवेंद्र पांडेय, प्रबंधन करूणा निधि, विनोद कुमार स्वर्णकार, पिंकी कुमारी, पुष्पा कुमारी, अंजली कुमारी, दिनेश राम, पंचायत सेवक राजेंद्र चौधरी, स्थानीय द्वारिका पंडित, मुनिया खातून, बिहारी यादव, ईश्वर यादव, अभय सिंह, महफूज अंसारी, अकबर मियां, हदीश मियां, बासो मियां, हाशिम मियां समेत भारी संख्या में ग्रामीणमौजूद थे. धन्यवाद ज्ञापन सीएसआर तिलैया डैम के वरीय प्रबंधन हरीश चंद्र सिंह ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें