कोडरमा : ग्रामसभा कर लौट रहे कृषिमंत्री रणधीर सिंह को पारा शिक्षकों ने काला झंडा दिखाया. वे बेकोबर से ग्रामसभा में शामिल होकर वापस लौट रहे थे. रास्ते में हड़ताली पारा शिक्षकों ने उन्हें काला झंडा दिखाया. कुछ देर के लिए उनकी गाड़ी भी रोकी.
प्रसव के बाद महिला की मौत
धनबाद : झरिया के मातृ सदर हॉस्पिटल में प्रसव के दौरान डॉक्टर की लापरवाही से बच्ची के जन्म के बाद महिला की मौत हो गयी. परिजनों ने इसके विरोध में हंगामा किया. महिला भगा नंबर दो के सिंकु चौहान की पत्नी बतायी जाती है.
गिरिडीह में लूट
गिरिडीह : गिरिडीह शहर में संजय स्टोर के कर्मी से पांच लाख रुपये की छिनतई कर ली गयी. कर्मी बैंक से राशि लेकर लौट रहा था. उससे टॉवर चौक के पास छिनतई की गयी.
खरसावां में हत्या
खरसावां : खरसावां के बिजार, दलगंगा निवासी लादूरा मुंडा की दाउली मारकर हत्या कर दी गयी. वह 65 वर्ष के थे. बताया जा रहा है कि सोहन मुंडा ने उनकी हत्या की.