17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फरजी चालान से बिहार जा रहा है झारखंड का कोयला

कोडरमा बाजार : फरजी चालान के सहारे कोडरमा के रास्ते झारखंड का कोयला तस्करी कर बिहार ले जाया जा रहा है. इस बात का खुलासा पुलिस जांच में हुआ है. कोडरमा थाना पुलिस ने इस तरह के मामले का खुलासा कोयला लदे आठ ट्रकों के पकड़े जाने के बाद जांच के बाद किया है. जांच […]

कोडरमा बाजार : फरजी चालान के सहारे कोडरमा के रास्ते झारखंड का कोयला तस्करी कर बिहार ले जाया जा रहा है. इस बात का खुलासा पुलिस जांच में हुआ है. कोडरमा थाना पुलिस ने इस तरह के मामले का खुलासा कोयला लदे आठ ट्रकों के पकड़े जाने के बाद जांच के बाद किया है.
जांच के दौरान छह ट्रकों के चालान सही पाये जाने पर उन्हें छोड़ दिया गया, दो ट्रकों के चालान जांच में फरजी निकले. एसपी जी क्रांति कुमार ने मंगलवार को प्रेसवार्ता कर पूरे मामले की जानकारी दी. पूरे मामले में बिना चालान के कोयला ले जा रहे ट्रक के चालकों उमेश कुमार (पिता- जयनंदन सिंह), निवासी चोरहेत थाना इचाक हजारीबाग, विजय यादव (पिता- नकुल यादव), निवासी घाघरडीहा थाना हिरोडीह गिरिडीह के साथ ही फरजी चालान की सप्लाई करनेवाले गिरोह के सदस्य भोला यादव उर्फ भोली (पिता- ब्रह्मदेव यादव), निवासी गोपालपुर दिबौर, थाना रजौली, जिला नवादा को गिरफ्तार किया गया है.
तीनों को जेल भेजे जाने की तैयारी है. एसपी ने बताया कि 23 अक्तूबर को सूचना मिली थी कि हजारीबाग, रजरप्पा आदि की तरफ से कोयला लदे ट्रक बागीटांड़ चेकपोस्ट से अवैध पेपर बना कर पार कराया जा रहा है. इस सूचना पर कोडरमा घाटी में तैनात पदाधिकारी व पुलिस बल को जांच का निर्देश दिया गया. लटहविया जंगल के पास जांच के दौरान दो ट्रकों ट्रक नंबर जेएच-02एस-8386 व जेएच-02एच-5557 को जब्त किया गया.
इन दोनों ट्रकों पर क्रमश: 20020 व 14990 किलो कोयला लदा था. चालकों ने पूछताछ में जो बताया उसके आधार पर भोला यादव को गिरफ्तार किया गया. इस मामले में कोडरमा थाना प्रभारी आनंद मोहन सिंह के बयान पर कांड संख्या 226/16 दर्ज किया गया है. मौके पर एसडीपीओ चंदेश्वर प्रसाद, डीएसपी कर्मपाल उरांव, कोडरमा थाना प्रभारी आनंद मोहन सिंह मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें