27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हक व अधिकार के लिए लड़ाई लड़ेंगे आंदोलनकारी

कोडरमा : झारखंड/वनांचल आंदोलनकारी मोरचा कोडरमा जिला इकाई की बैठक मंगलवार को सत्यदेव राय की अध्यक्षता में समारोह हाल में हुई. संचालन नागेश्वर प्रसाद ने किया. बैठक में मोरचा के नेताओं ने कहा कि सरकार ने आंदोलनकारियों को आज तक मात्र पहचान पत्र दिया है. इनका पेंशन लागू नहीं किया गया है. पेंशन के नाम […]

कोडरमा : झारखंड/वनांचल आंदोलनकारी मोरचा कोडरमा जिला इकाई की बैठक मंगलवार को सत्यदेव राय की अध्यक्षता में समारोह हाल में हुई. संचालन नागेश्वर प्रसाद ने किया. बैठक में मोरचा के नेताओं ने कहा कि सरकार ने आंदोलनकारियों को आज तक मात्र पहचान पत्र दिया है. इनका पेंशन लागू नहीं किया गया है. पेंशन के नाम पर सिर्फ आश्वासन मिल रहा है.
आंदोलनकारियों को चिह्नित करने के मामले में भी शिथिलता बरती जा रही है, जिससे कई का नाम अब तक प्रकाशित नहीं किया गया है. मौके पर सत्यदेव राय ने कहा कि झारखंड आंदोलनकारी अब अपने हक व अधिकार की लड़ाई लड़ेंगे. इस संबंध में मोरचा के प्रतिनिधिमंडल द्वारा 28 अक्तूबर को उपायुक्त कोडरमा के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा जायेगा. दो नवंबर को मोरचा की अगली बैठक डोमचांच पंचायत भवन में होगी. इसमें 10 नवंबर को होनेवाले मुख्यमंत्री आवास घेराव कार्यक्रम की रणनीति तैयार की जायेगी.
मौके पर अजय कृष्ण, रामेश्वर प्रसाद यादव, संतोष सहाय, अशोक वर्णवाल, अनिल वर्णवाल, महादेव सिंह, हरि राय राम, लखन यादव, भोला सिंह, ओमप्रकाश गोस्वामी, बालदेव राय, मनोज पांडेय, उमेश प्रसाद वर्मा, निर्मला तिवारी, मेनकी देवी, पारो देवी, बसंती देवी, दिनेश्वर गिरि, राजू राय, भागीरथ पांडेय, श्यामाकांत पांडेय, सुनैना तिवारी, नीलकंठ राय, करण राय मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें