28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चंदवारा: दो अवैध आरा मिल ध्वस्त

चंदवारा : वन विभाग की टीम ने मंगलवार को डीएफओ एमके सिंह के निर्देश पर तिलैया डैम ओपी क्षेत्र में चल रहे दो अवैध आरा मिल को ध्वस्त कर दिया. इसको लेकर विभाग के एसीएफ बीबी सिन्हा के नेतृत्व में छापामारी की गयी. छापामारी में विभाग के कई रेंज के रेंजर, वनपाल व पुलिस की […]

चंदवारा : वन विभाग की टीम ने मंगलवार को डीएफओ एमके सिंह के निर्देश पर तिलैया डैम ओपी क्षेत्र में चल रहे दो अवैध आरा मिल को ध्वस्त कर दिया. इसको लेकर विभाग के एसीएफ बीबी सिन्हा के नेतृत्व में छापामारी की गयी. छापामारी में विभाग के कई रेंज के रेंजर, वनपाल व पुलिस की टीम शामिल थी. इस दौरान कोई आरोपी गिरफ्तार नहीं किया जा सका.
टीम ने सबसे पहले कांको पंचायत के जोलहकरमा मनोहरपुर में छापामारी की. यहां मनोज सिंह के जमीन पर अवैध आरा मिल का संचालन किया जा रहा था. आरा मिल का संचालन तिलैया के अड्डीबंगला निवासी कृष्णा राणा (पिता- लेखो राणा) द्वारा संचालित किए जाने की जानकारी विभाग को मिली है, जिसके विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है. हालांकि आरोपी भागने में सफल रहा. इसके बाद टीम ने तिलैया डैम ओपी क्षेत्र के ही बाजपुर में छापामारी की.
यहां लक्ष्मण गिरि (पिता- रामप्रसाद गिरि) व भरत राणा द्वारा अवैध आरा मिल का संचालन किया जा रहा था. टीम ने छापामारी के दौरान दोनों जगहों पर लगे आरा मिल को जेसीबी से ध्वस्त करा दिया. मौके पर लाखों रुपये की लकड़ी जब्त की गयी. जब्त लकड़ी में गम्हार, शीशम के करीब 300 सीएफटी लकड़ी शामिल हैं. एसीएफ बीबी सिन्हा ने बताया कि जब्त लकड़ी व मशीन को जब्त करने के बाद दो शक्तिमान व ट्रैक्टर पर लोड कर लाया गया.
छापामारी दल में एसीएफ के अलावा तिलैया डैम ओपी प्रभारी यमुना प्रसाद यादव, गझंडी के रेंज आॅफिसर शंकर प्रसाद महतो, डोमचांच के रेंजर केके ओझा, कोडरमा के रेंजर सत्येंद्र चौधरी, वनरोपण क्षेत्र के रेंजर अखिलेश कुमार, वनपाल सुरेश कुमार चौधरी, राजकुमार सिंह, विद्यानंद तिवारी, बद्री प्रसाद व होमगार्ड के जवान शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें