18 अक्तूबर को मशाल जुलूस व चेतावनी सभा का आयोजन
जयनगर : बरकट्ठा विधायक सह झारखंड आवास बोर्ड के अध्यक्ष प्रो जानकी यादव ने रविवार को बांझेडीह पावर प्लांट से विस्थापित प्रभावित हुए दर्जनों गांवों का भ्रमण कर लोगों से 18 अक्तूबर के आंदोलन में भाग लेने की अपील की.
उन्होंने ग्रामीणों की समस्याएं सुनी. ग्रामीणों ने उनके समक्ष पेंशन, राशन, केरोसिन, पेयजल व सड़क की समस्याओं को रखा. उन्होंने कंद्रपडीह में ग्रामीणों के साथ बैठक की. अध्यक्षता युवा नेता उमेश यादव ने की. संचालन पप्पू साव ने किया. विधायक प्रो यादव ने कहा कि डीवीसी की मनमानी अब नहीं चलने देंगे. प्लांट के शिलान्यास के समय प्रबंधन ने बहुत कुछ वादा किया था, आज विस्थापितों व प्रभावितों को सिर्फ धुआं व प्रदूषण मिल रहा है. प्रबंधन ने 32 गांव के लोगों का ठगने का काम किया है.
उन्होंने कहा कि विस्थापितों को उनका हक व अधिकार देना ही होगा. आरएनआर पॉलिसी की सुविधा आज तक लागू नहीं की गयी है. रेभनाडीह, कंद्रपडीह व हिरोडीह में फूट ओवरब्रिज आज तक नहीं बन पाया है. सीएसआर की योजनाएं ठप है. लोगों को प्रबंधन द्वारा किसी भी प्रकार की सुविधा नहीं मिल रही है. इन्हीं सवालों को लेकर 18 अक्तूबर को मशाल जुलूस निकाला जायेगा आैर चेतावनी सभा होगी.
उन्होंने कहा कि यदि चेतावनी सभा के एक माह बाद संयुक्त विस्थापित एवं प्रभावित मोरचा केटीपीएस की 16 सूत्री मांगें नहीं मानी गयी, तो प्लांट को अनिश्चितकाल के लिए ठप करा दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि हिरोडीह फाटक से लाराबाद तक की सड़क के निर्माण के लिए विभाग के मंत्री को उन्होंने लिखा था और शीघ्र ही इस सड़क का निर्माण शुरू होगा.
पेंशन के सवाल पर उन्होंने बीडीओ जयनगर से कंद्रपडीह में एक सप्ताह के अंदर शिविर लगाने को कहा. मौके पर दामोदर यादव, अरुण कुमार यादव, शिवकुमार यादव, अब्दुल रहुफ, अर्जुन चौधरी, रामप्रसाद यादव, अरविंद यादव, भोला साव, रामू यादव, कौलेश्वर सिंह, तिलक यादव, वार्ड सदस्य उमेश यादव, पंसस प्रतिनिधि मुन्ना यादव, दिनेश यादव मौजूद थे.
विधायक प्रो जानकी यादव ने कंद्रपडीह उतरी टोला, कंद्रपडीह दक्षिणी टोला, छोटकी हिरोडीह, बड़की हिरोडीह, करियावां, चक, चुटियारो सहित दर्जनों गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया. यह अभियान सोमवार को भी चलेगा.