Advertisement
डीएस ने काटा वेतन मांगा स्पष्टीकरण
अलर्ट जारी के बाद भी आधा दर्जन से अधिक स्वास्थ्यकर्मी ड्यूटी से गायब रहे कोडरमा बाजार. दुर्गापूजा व मुहर्रम को लेकर किसी भी आकस्मिक घटना से निबटने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा अलर्ट जारी करते हुए चिकित्सक समेत स्वास्थ्य कर्मियों की छुट्टियां रद्द कर उन्हें अपने ड्यूटी में मौजूद रहने का सख्त हिदायत देने के […]
अलर्ट जारी के बाद भी आधा दर्जन से अधिक स्वास्थ्यकर्मी ड्यूटी से गायब रहे
कोडरमा बाजार. दुर्गापूजा व मुहर्रम को लेकर किसी भी आकस्मिक घटना से निबटने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा अलर्ट जारी करते हुए चिकित्सक समेत स्वास्थ्य कर्मियों की छुट्टियां रद्द कर उन्हें अपने ड्यूटी में मौजूद रहने का सख्त हिदायत देने के बावजूद भी सदर अस्पताल में कार्यरत आधा दर्जन से अधिक कर्मी और चिकित्सक ड्यूटी से गायब पाये जाने पर प्रभारी डीएस डॉ मनोज कुमार ने उनसे स्पष्टीकरण पूछते हुए गायब अवधि का वेतन काटने का निर्देश जारी किया है.
डॉ मनोज कुमार ने बताया कि एक्सरे टेक्नीशियन अनिल कुमार आठ अक्तूबर से 12 अक्तूबर तक, लैब टेक्नीशियन चंद्रशेखर नौ से 12 अक्तूबर, स्टाफ नर्स कुमारी अर्चना 10 व 11 अक्तूबर, सेविका मंजू देवी आठ से 12 अक्तूबर, पुष्पा देवी 10 से 12 और सुनीता कुमारी 9 से 11 अक्तूबर, परामर्शी श्यामली कुमारी 8 से 12 अक्तूबर, फैमिली प्लानिंग परामर्शी गुरमीत कौर आठ से 12 अक्तूबर तथा चतुर्थवर्गीय कर्मी सोनी देवी चार से 12 अक्तूबर तक बिना सूचना के ड्यूटी से अनुपस्थित पाये गये है.
उपरोक्त लोगों से स्पष्टीकरण की मांगते हुए अनुपस्थित अवधि तक का वेतन काटने की अनुसंशा की गयी है. ज्ञात हो की इसके पूर्व बुधवार को ड्यूटी से गायब रहे पांच महिला चिकित्सकों से स्पष्टीकरण पूछते हुए उनका वेतन काटने का निर्देश सीएस डॉ बीपी चौरसिया ने दिया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement