Advertisement
पांच जुआरी पकड़े गये, सात बाइक व हजारों रुपये जब्त
झुमरीतिलैया : एसपी जी क्रांति कुमार के निर्देश पर रविवार को सुबह 8.30 बजे तिलैया पुलिस ने एसआइ नरेश कुमार के नेतृत्व में थाना क्षेत्र के तिलेटांड़ जंगल के श्मशान घाट के समीप छापामारी अभियान चला कर जुआ खेल रहे पांच लोगों को गिरफ्तार किया है, जबकि अन्य लोग भागने में सफल रहे. उक्त स्थल […]
झुमरीतिलैया : एसपी जी क्रांति कुमार के निर्देश पर रविवार को सुबह 8.30 बजे तिलैया पुलिस ने एसआइ नरेश कुमार के नेतृत्व में थाना क्षेत्र के तिलेटांड़ जंगल के श्मशान घाट के समीप छापामारी अभियान चला कर जुआ खेल रहे पांच लोगों को गिरफ्तार किया है, जबकि अन्य लोग भागने में सफल रहे.
उक्त स्थल से पुलिस ने सात मोटरसाइकिल जब्त की है. जानकारी के मुताबिक एसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि तिलेटांड़ जंगल के श्मशान घाट के समीप काफी लोग जुआ खेल रहे हैं, जिसके बाद एसपी ने तिलैया थाना को निर्देश दिया. गिरफ्तार जुआरियों में रंजीत यादव (पिता- झरी यादव), जरगा, विकास यादव (पिता- बासुदेव यादव), इंदरवा बस्ती, मो जावेद (पिता- मो जहीर अब्बास) असनाबाद, रामचंद्र सिंह (पिता- स्व जगदीश सिंह), इंदरवा बस्ती व संतोष कुमार (पिता- रामचंद्र राम) चित्रगुप्त नगर निवासी के नाम शामिल हैं.
आरोपियों के पास से 27, 420 रुपये नगद भी बरामद किया. जब्त मोटरसाइकिल में जेएच-12एफ-1442, जेएच-12एफ-6701, जेएच-12एफ-4653, जेएच-12ई-0896, जेएच-12डी-7629 व दो अन्य बिना नंबर की मोटरसाइकिल शामिल हैं. सभी आरोपियों पर गैमलिंग एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. समाचार लिखे जाने तक आरोपियों को पुलिस जेल भेजने की तैयारी कर रही थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement