झुमरीतिलैया. कोडरमा आरपीएफ ने शुक्रवार को विभिन्न आरोपों में 11 लोगों को गिरफ्तार किया. इनमें से दो लोगों को चेन पुलिंग के आरोप में पकड़ा गया, जबकि एक को रेलवे क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थिति में घूमते हुए गिरफ्तार किया गया. वहीं अनाधिकृत रूप से सामान बेचने के आरोप में दो वेंडर व नि:शक्त बोगी में सफर करने के आरोप में छह लोगों को पकड़ा गया.
ट्रेन नंबर 13009 अप को चेन पुलिंग कर टनकुप्पा में रोकने के आरोप में वजीरगंज निवासी राम स्वरूप भगत, 18626 अप को चेन पुलिंग कर सरमाटांड़ में रोकने के आरोप में जयनगर निवासी करण सिंह को पकड़ा गया. वहीं टनकुप्पा रेलवे यार्ड में संदिग्ध स्थिति में घूमते हुए विजय पासवान, अनाधिकृत रूप से ट्रेन नंबर 63550 में वेंडिग करने के आरोप में नरेश गुप्ता, अरविंद पाल को पकड़ा गया. इसके अलावा 13152 डाउन जम्मूतवी-सियालदाह एक्सप्रेस की नि:शक्त बोगी में सफर करते छह लोगों को पहाड़पुर स्टेशन पर पकड़ा गया.