Advertisement
सीसीटीवी से होगी पंडालों की निगरानी
कोडरमा बाजार : जिले में दुर्गापूजा व मुहर्रम का पर्व शांति और सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने को लेकर डीसी संजीव कुमार बेसरा व एसपी जी क्रांति कुमार की संयुक्त अध्यक्षता में जिलास्तरीय शांति समिति की बैठक हुई. मौके पर डीसी ने कहा कि दोनों संप्रदाय के प्रमुख त्योहार एक साथ है, ऐसे में समाज […]
कोडरमा बाजार : जिले में दुर्गापूजा व मुहर्रम का पर्व शांति और सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने को लेकर डीसी संजीव कुमार बेसरा व एसपी जी क्रांति कुमार की संयुक्त अध्यक्षता में जिलास्तरीय शांति समिति की बैठक हुई. मौके पर डीसी ने कहा कि दोनों संप्रदाय के प्रमुख त्योहार एक साथ है, ऐसे में समाज के प्रबुद्ध नागरिकों व समिति के सदस्यों का कर्तव्य है कि शांति व भाइचारगी के साथ पर्व को संपन्न करवाने में जिला प्रशासन को सहयोग करें.
डीसी ने सभी प्रखंडों के बीडीओ व थाना प्रभारी को निर्देश दिया की अभी तक जिन पूजा समितियों व मुहर्रम कमेटियों द्वारा लाइसेंस नहीं लिये गये है. उन्हें अविलंब लाइसेंस लेने के लिए आवश्यक कदम उठायें. पूजा पंडाल के ठीक अगल-बगल से मुहर्रम का जुलूस नहीं निकले. यदि निर्धारित रूट संबंधित क्षेत्र हो, तो जुलूस के दौरान निगरानी रखें.
उपद्रवियों व अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी निगरानी रखें, जरूरत पड़ने पर उस पर कार्रवाई करें. किसी भी हाल में दोनों त्योहार को शांतिपूर्ण संपन्न करवाना हम सभी की जिम्मेवारी है. उन्होंने कहा की सभी पूजा पंडाल व मुहर्रम का जुलूस सीसीटीवी कैमरा से लैस हो, इसके लिए पूजा समिति व मुहर्रम कमेटी के पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश जारी करें. डीसी ने सभी सीओ को इसकी मॉनिटरिंग की जिम्मेवारी दी. पूजा समिति व मुहर्रम कमेटी से वोलेंटियर नियुक्त करते हुए उसकी सूची मोबाइल नंबर के साथ हर थाना में उपलब्ध कराने का निर्देश दिये.
इसके अलावा हिस्ट्री शीटर को संबंधित थाने में दैनिक उपस्थिति दर्ज करवाने का निदेश दिया. नगर पर्षद झुमरीतिलैया व नगर पंचायत कार्यपालक पदाधिकारी को दोनों क्षेत्रों में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने की जरूरत के अनुसार पर्याप्त सफाई कर्मी रख कर शहर की साफ सफाई ढंग से करवाने का निर्देश दिये. विद्युत व पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता को मौके पर निर्बाध बिजली पानी आपूर्ति करने, जर्जर तार व विद्युत आपूर्ति के अन्य समस्याओं को दो दिन के अंदर दुरुस्त करने, पथ प्रमंडल विभाग के कार्यपालक अभियंता को टूटे हुए सड़कों को अविलंब मरम्मत करने आदि का निर्देश दिया गया.
बैठक में मौजूद लोग : डीसी व एसपी के अलावा डीडीसी सूर्य प्रकाश, एसी प्रवीण कुमार गागराई, एसडीओ प्रभात कुमार बरदियार, एसडीपीओ चंदेश्वर प्रसाद, डीएसपी कर्मपाल उरांव, कार्यपालक दंडाधिकारी रेणु बाला, नगर पंचायत अध्यक्ष कांति देवी, उपाध्यक्ष कुलवीर सलूजा, कार्यपालक पदाधिकारी महेंद्र राम, पंकज झा, रामचंद्र सिंह, झामुमो जिलाध्यक्ष श्याम किशोर सिंह, साजिद हुसैन लल्लू, रहमत मियां, डॉ राम सागर सिंह, रमेश सिंह, जिप सदस्य पवन सिंह, महादेव राम, उमेश यादव, विधायक प्रतिनिधि संजीव समीर, प्रकाश राम, छोटे लाल सिंह, गणेश स्वर्णकार, तौकिर आलम, तुलसी मोदी, सुभाष राणा समेत सभी थाना के थाना प्रभारी, प्रखंडों के बीडीओ व सीओ आदि मौजूद थे.
डीसी ने बताया कि राज्य के मुख्यमंत्री का निर्देश है कि स्वच्छ व साफ-सुथरे पूजा पंडालों को स्वच्छ भारत मिशन के तहत पुरस्कृत किया जाये. ऐसे में सीएम के आदेश के आलोक में जिले के स्वच्छ पंडालों को पुरस्कृत किया जायेगा. इसके लिए एक कमेटी बनेगी, जो सभी पूजा पंडालों का निरीक्षण कर प्रतिवेदन देंगे. इसके आधार पर उन्हें पुरस्कृत किया जायेगा.
डीसी ने कहा कि इस बार पूजा पंडाल के समीप समितियों द्वारा अस्थायी शौचालय की व्यवस्था महिलाओं और युवतियों के लिए करने का निर्देश दिया है. बैठक में शांति समिति के सदस्यों ने कई समस्याओं पर ध्यान आकर्षित करवाया. खास कर अवैध शराब, सुरक्षा व्यवस्था आदि को लेकर कई सलाह भी आये. जिस पर डीसी ने कार्रवाई का भरोसा दिया.
झुमरीतिलैया ओवरब्रिज पर कड़ी सुरक्षा : समिति के सदस्यों ने कहा कि दुर्गापूजा में मेले के दौरान मनचलों का जमावड़ा ओवरब्रिज में रहने से उक्त रास्ते से आने-जाने वाली महिलाओं व युवतियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. इस पर एसपी ने उक्त स्थल पर सप्तमी से लेकर विजयादशमी तक कड़ी सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराने की बात कही.
एसपी ने कहा कि मेला में भी पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध किया जायेगा. खास कर झूला व अन्य भीड़-भाड़ वाले जगहों पर सादे लिबास में महिला व पुरुष बल को प्रतिनियुक्त किया जायेगा. इसके अलावा दोनों त्योहारों में अशांति फैलाने वालों पर भी निगरानी रखी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement