Advertisement
ट्रैक्टर जब्त, तीन गिरफ्तार
चंदवारा : थाना पुलिस ने बीती रात करीब 11 बजे अवैध सफेद पत्थर लदा तीन ट्रैक्टर को जब्त किया. साथ ही तीनों वाहनों के चालकों को पुलिस ने मौके पर गिरफ्तार कर लिया. उक्त कार्रवाई थाना क्षेत्र के महुआदोहर के पास की गयी. पुलिस ने इस संबंध में थाना कांड संख्या 76/16 दर्ज किया है. […]
चंदवारा : थाना पुलिस ने बीती रात करीब 11 बजे अवैध सफेद पत्थर लदा तीन ट्रैक्टर को जब्त किया. साथ ही तीनों वाहनों के चालकों को पुलिस ने मौके पर गिरफ्तार कर लिया. उक्त कार्रवाई थाना क्षेत्र के महुआदोहर के पास की गयी. पुलिस ने इस संबंध में थाना कांड संख्या 76/16 दर्ज किया है.
सफेद पत्थर का अवैध उत्खनन जंगली क्षेत्र में करने के बाद इसे फैक्टरी में बेचे जाने की बात सामने आयी है. थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि बीती रात करीब 10 बजे सूचना मिली की महुआदोहर की तरफ से अवैध सफेद पत्थर का उत्खनन कर ट्रैक्टर से लाया जा रहा है. सूचना के आधार पर एएसआइ शिवजी सिंह, अशोक सिंह व अन्य के साथ छापामारी की गयी. इस दौरान सफेद पत्थर लदा तीन ट्रैक्टर ट्राली को जब्त किया गया. मौके पर से भाग रहे चालकों को पीछा कर पकड़ा गया. तीनों वाहन पर दो-दो टन सफेद पत्थर लोड है. कागजात मांगे जाने पर प्रस्तुत नहीं किया गया.
ऐसे में उनके चालक दिनेश कुमार यादव (पिता- प्रयाग यादव), लोकेश कुमार यादव (पिता- रामाधीन यादव) व उमेश साव (पिता- भुवनेश्वर साव) निवासी कांटी, थाना चौपारण जिला हजारीबाग को गिरफ्तार किया गया. चालकों ने पूछताछ में बताया कि सफेद पत्थर का अवैध तरीके से जंगल से उत्खनन कर भोडों गांव की तरफ केडिया डीजल सप्लायर फैक्टरी के 500 मीटर पहले स्थित मुन्ना सिंह, मनोज साव की पत्थर पीसने वाली फैक्टरी में यह पत्थर बेचते थे.
यहां पत्थर की पिसाई होती है. पूछताछ के आधार पर पुलिस ने तीनों चालकों के साथ ही फैक्टरी मालिक मुन्ना सिंह, मनोज साव के अलावा ट्रैक्टर के मालिक रामचंद्र यादव (पिता- प्रयाग यादव), दीपक प्रसाद (पिता- हीरा प्रसाद) व भुवनेश्वर साव (पिता- स्व गंदौरी साव) को मामले में नामजद अभियुक्त बनाया है. दर्ज मामले में वन अधिनियम के अलावा अन्य धारा भी लगाये गये है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement