पंडालों में लगाये सीसीटीवी, मुहर्रम जुलूस के लिए लेना होगा लाइसेंस
कोडरमा बाजार : बुधवार को उपायुक्त संजीव कुमार बेसरा व एसपी जी क्रांति कुमार की संयुक्त अध्यक्षता में दुर्गापूजा व मुहर्रम को शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने के लिए विधि-व्यवस्था चाक-चौबंद रखने को लेकर उच्चस्तरीय बैठक हुई. बैठक में जिले के आला अधिकारियों के अलावा प्रखंडों के बीडीओ, सीओ और सभी थाना के थाना प्रभारी मौजूद थे. बैठक में निर्देश जारी किया गया कि दुर्गापूजा में बननेवाले पंडाल व मुहर्रम के अखाड़ा के लिए लाइसेंस लेना जरूरी है.
दुर्गापूजा व मुहर्रम का जुलूस पूर्व निर्धारित मार्ग से ही निकाली जायेगी. किसी भी क्षेत्र में जुलूस के लिए मार्ग को लेकर कोई समस्या उत्पन्न होती है, तो संबंधित थाना प्रभारी व बीडीओ शांति समिति की बैठक में इसका निराकरण करेंगे. अखाड़ों व पूजा पंडालों में पूरे कार्यक्रम की वीडियोग्राफी की जायेगी. साथ ही प्रमुख पूजा पंडालों में सीसीटीवी कैमरा से निगरानी रखी जायेगी. सभी थाना प्रभारियों और बीडीओ को कहा गया है कि ज्यादा भीड़ भाड़ वाले पूजा पंडालों में सीसीटीवी कैमरा लगाने, अग्निशमन की व्यवस्था करने का निर्देश शांति समिति की थाना स्तर पर आयोजित बैठक में पूजा समितियों को दें.
साथ ही यह भी सुनिश्चित करें कि पूरे पूजा के दौरान समिति द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के लिए परिचय पत्र के साथ वोलेंटियर प्रतिनियुक्त करें. पंडालों के समीप बालू की भी व्यवस्था हो. डीसी ने कहा कि बिजली तार के एकदम नजदीक पंडाल नहीं बनाये. उन्होंने कहा कि जिस रूट में पूजा पंडाल हो उस रुट से मुहर्रम का जुलूस नहीं निकले. मुहर्रम का जुलूस और मूर्ति विसर्जन एक ही दिन न हो इसके लिए भी बीडीओ और थाना प्रभारियों को निर्देश दिया गया है. बैठक में कहा गया कि आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए कई जरूरी कदम उठाये गये है. इसके तहत सीओ /एसडीओ/एसडीपीओ के वाहनों में ध्वनि विस्तारक यंत्र की सुविधा रहेगी. ताकि विधि-व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त रखने में उसका उपयोग किया जा सके. बैठक में कहा गया है पूजा पंडालों और मुहर्रम के जुलूस में अश्लील गाने नहीं बजाये जायेंगे. साथ ही तेज आवाज में डीजे के उपयोग पर भी रोक लगाने की बात कही गयी.
वैकल्पिक व्यवस्था से साफ-सफाई करवाने का निर्देश: बैठक में कहा गया कि झुमरीतिलैया नगर पर्षद के सफाई कर्मियों के हड़ताल से त्योहार के मौके पर साफ-सफाई किसी भी हाल में प्रभावित नहीं हो. डीसी ने कार्यपालक पदाधिकारी को दैनिक मजदूर से शहर की साफ-सफाई ठीक से करवाने, विद्युत विभाग और पेयजल विभाग को निर्बाध बिजली पानी आपूर्ति करने का निर्देश दिया.
शराब दुकान बंद नहीं, सील किये जायेंगे
दुर्गापूजा व मुहर्रम में किसी प्रकार की चूक न हो, इसके लिए इस बार जिले के शराब दुकान त्योहार के मौके पर बंद नहीं, बल्कि सील किये जायेंगे. इस बाबत डीसी व एसपी ने संयुक्त रूप से उत्पाद अधीक्षक को निर्दश दिया कि 10 अक्तूबर से 12 अक्तूबर तक शराब दुकानों को सील कर दिये जाये.
सभी थाना प्रभारियों व बीडीओ को कहा गया है कि वे थाना स्तर पर शांति समिति की बैठक कर उसमें आये प्रस्ताव और समस्या से संबंधित प्रतिवेदन तीन अक्तूबर को आयोजित जिलास्तरीय शांति समिति की बैठक में लाये, ताकि उसके निराकरण के उपाय किया जा सके. मौके पर डीसी संजीव कुमार बेसरा, एसपी जी क्रांति कुमार, डीडीसी सूर्य प्रकाश, एसी प्रवीण कुमार गागराई, एसडीपीओ चंदेश्वर प्रसाद, एसडीओ प्रभात कुमार बरदियार, डीएसपी कर्मपाल उरांव, विद्युत विभाग से अमित खलखो, पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता बिनोद कुमार, उत्पाद अधीक्षक कमल नयन सिन्हा, कोडरमा थाना प्रभारी आनंद मोहन सिंह, तिलैया थाना प्रभारी महेंद्र सिंह समेत विभिन्न थाना के थाना प्रभारी, प्रखंडों के बीडीओ, सीओ मौजूद थे.